किसानों से मसलों को जोर शोर से उठा रहे कांग्रेस के उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने आज मजदूर दिवस के अवसर पर श्रमिक वर्ग की प्रशंसा करते हुए कहा कि उनकी कड़ी मेहनत एवं पसीने ने देश के निर्माण में अहम योगदान दिया है।

उन्होंने अपने संदेश में कहा, ‘‘आज हम उन लाखों श्रमिकों का आभार व्यक्त करते हैं जिनके कड़े परिश्रम, पसीने और आंसुओं ने देश के निर्माण में भूमिका निभाई है।’’


राहुल गांधी ने कहा, ‘‘कोई भी देश यह सुनिश्चित किए बिना महान बनने की ख्वाहिश नहीं कर सकता कि देश का निर्माण करने वाले लोग उसकी समृद्धि एवं सफलता में भागीदार हों।… हमारे देश के कारखानों, हमारे खेतों, हमारे निर्माण स्थलों, हमारी खदानों और हमारे छोटे एवं बड़े उद्यमों में काम करने वाले लोग श्रम की गरिमा और गुणवत्तापूर्ण जीवन जीने के हकदार हैं।’’

उन्होंने कहा कि उनके बच्चे भी श्रेष्ठ बनने और समृद्ध होने का मौका पाने तथा वह जीवन चुनने का अवसर पाने के हकदार हैं जो वह जीना चाहते हैं।

गांधी ने कहा, ‘‘आओ, आज एक ऐसे भारत के निर्माण का संकल्प दोहराएं जहां हर गरीब और अमीर नागरिक, किसान और श्रमिक अपना सिर ऊंचा करके जी सकें और गरिमा एवं सम्मान के साथ काम कर सके।’’