Karnataka News: कर्नाटक में पिछले कुछ दिनों से काफी सियासी तौर पर काफी उठापटक की स्थिति है। राज्य की कांग्रेस सरकार में नेतृत्व परिवर्तन की अटकलों के बीच सीएम सिद्धारमैया और सीएम की कुर्सी के लिए दावेदारी ठोक रहे डिप्टी सीएम डीके शिवकुमार भी दिल्ली में थे। इन दोनों ही नेताओं ने नेता विपक्ष राहुल गांधी से मुलाकात का समय मांगा था लेकिन राहुल ने दोनों को ही मिलने का समय नहीं दिया। इसको लेकर बीजेपी ने कांग्रेस पर तंज कसा है।
दरअसल, दिल्ली में सीएम सिद्धारमैया ने कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे से मुलाकात की थी। दूसरी ओर डिप्टी सीएम डीके शिवकुमार ने राहुल गांधी की बहन और लोकसभा सांसद प्रियंका गांधी वाड्रा से मुलाकात की थी। इन दोनों ने ही राहुल से मिलने का समय मांगा लेकिन उन्हें समय नहीं दिया गया।
वोटर लिस्ट रिवीजन को लेकर कांग्रेस ने उठाए 5 सवाल, चुनाव आयोग के कदम को बताया ‘संदिग्ध’
बीजेपी नेता कसा तंज
सिद्धारमैया को राहुल से समय ने मिलने को लेकर बीजेपी के आईटी सेल के प्रमुख अमित मालवीय ने एक दिन पहले कहा था कि लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष और कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने सिद्धारमैया से नहीं मिलकर उनका ‘अपमान’ किया है। हालांकि सिद्धारमैया ने इस आरोप को पूरी तरह से खारिज कर दिया है।
सिद्धारमैया ने किया एयर शो का जिक्र
सिद्धारमैया ने कहा कि दिल्ली आने का उनका मुख्य उद्देश्य रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के साथ मैसूर के दशहरा एयर शो पर चर्चा करना था। राहुल गांधी को कर्नाटक के लोगों से बहुत लगाव है। बता दें कि एक दिन पहले सिद्धारमैया ने कहा था कि उन्होंने राहुल गांधी से मिलने का समय मांगा था लेकिन उन्हें मिलने का समय नहीं दिया गया है।
हालांकि नेतृत्व परिवर्तन को लेकर सिद्धारमैया ने एक बार फिर से डीके शिवकुमार के बयान का जिक्र किया। उस बयान में डीके शिवकुमार ने कहा था कि मुख्यमंत्री पद के लिए कर्नाटक में अभी कोई वैकेंसी ही नहीं है।