कांग्रेस उपाध्‍यक्ष राहुल गांधी बीते सोमवार को विदेश दौरे पर चले गए। निजी दौरा होने की वजह से पार्टी की ओर से इस बारे में कोई जानकारी नहीं दी गई। दरअसल, वे टर्किश एयरलाइंस की फ्लाइट पर सवार होकर इस्‍तांबुल चले गए। गांधी ने अपनी सुरक्षा में लगे एसपीजी (स्‍पेशल प्रोटेक्‍शन ग्रुप) से कहा कि चूंकि वे निजी यात्रा पर हैं, इसलिए उन्‍हें सुरक्षा की जरूरत नहीं है। इसकी वजह से लोगों का बेवजह उनकी ओर ध्‍यान जाएगा। हालांकि, यह अभी साफ नहीं है कि एसपीजी उनकी मांग से सहमत हुई कि नहीं।

माना जा रहा है कि राहुल का दौरा सिर्फ इस्‍तांबुल तक ही सीमित नहीं रहेगा। राहुल करीब 10 दिन के लिए बाहर गए हैं। कुछ लोगों को लगता है कि वे दोबारा म्‍यांमार जाएंगे। यहां वे बीते साल एक बौद्ध मठ गए थे। पिछले साल राहुल 56 दिन के दौरे पर विदेश गए थे। उनकी कथित गुमशुदगी को लेकर काफी सवाल उठाए गए और विपक्ष ने भी उन पर निशाना साधा था।

बीते साल राहुल गांधी की कथित गुमशुदगी को लेकर काफी सवाल उठे थे।

PHOTOS: अज्ञातवास से लौटे राहुल गांधी का लोस मे पहला दिन