नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने संसद परिसर में आज किसानों से मुलाकात की है। जब इन किसान नेताओं को संसद में एंट्री नहीं मिली तो राहुल गांधी को काफी गुस्सा आया और उन्होंने कहा कि इन्हें हमने बुलाया है।

कांग्रेस नेता ने कहा कि उन्हें एंट्री नहीं दी जा रही है। शायद वजह उनका किसान होना है। हम उनसे यहीं बाहर मिल लेंगे। संसद के दोनों सदनों में बजट-2024 को लेकर हंगामा जारी है और विपक्ष राज्यों के अलावा अन्य राज्यों की अनदेखी का आरोप लगा रहा है।

‘किसानों को एंट्री नहीं, पीएम से पूछो क्यों?’

जब संसद पहुंचे किसानों को एंट्री नहीं मिली तो राहुल गांधी काफी नाराज हो गए। संसद के बाहर खड़े राहुल गांधी का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर कांग्रेस के आधिकारिक हैंडल से जारी किया गया है। जिसमें राहुल गांधी कह रहे हैं, “कुछ किसान मुझसे मिलना चाहते थे, इसलिए मैंने उन्हें अंदर ऑफिस में बुलाया था। लेकिन उन्हें अंदर आने नहीं दिया गया, इसका कारण आपको प्रधानमंत्री से पूछना पड़ेगा।”

इस बीच संयुक्त किसान मोर्चा (गैर-राजनीतिक) और किसान मजदूर मोर्चा के नेताओं ने सोमवार को घोषणा की कि वे पूरे देश में मोदी सरकार के पुतले जलाएंगे और एमएसपी गारंटी को कानूनी बनाने की अपनी मांगों को पूरा करने के लिए नए सिरे से विरोध प्रदर्शन शुरू करेंगे।

जानकारी के मुताबिक किसान मजदूर मोर्चा और संयुक्त किसान मोर्चा (गैर-राजनीतिक) के तत्वावधान में देशभर से 12 किसान नेताओं का एक प्रतिनिधिमंडल आज संसद में विपक्ष के नेता राहुल गांधी से मिला। बैठक में कांग्रेस सांसद केसी वेणुगोपाल, अमरिंदर सिंह राजा वारिंग, सुखजिंदर सिंह रंधावा, गुरजीत सिंह औजला, धर्मवीर गांधी, डॉ. अमर सिंह, दीपेंद्र सिंह हुड्डा और जय प्रकाश भी मौजूद थे।