राहुल गांधी ने गुरुवार (28 जुलाई) को संसद में महंगाई पर एनडीए सरकार को घेरने की कोशिश की। राहुल ने दाल की बढ़ी कीमतों से लेकर क्रूड ऑयल के घटे दामों तक पर चर्चा की। भाषण की शुरुआत में राहुल ने कहा , ‘मोदी जी ने अपने भाषण में कहा था-मां बच्‍चे रात-रात भर रोते हैं, आंसू पीकर सोते हैं।महंगाई को काबू किया जाएगा। लेकिन महंगाई कम नहीं हुई। आपने स्‍टार्टअप इंडिया की बात की। आपने स्‍वच्‍छ भारत अभियान की बात की। आपने महंगाई की कभी बात नहीं की। आलू की बात नहीं की। टमाटर की एक बार बात नहीं की। इस मुद्दे पर एक बार भी चर्चा नहीं हुई। आप स्‍टार्टअप इंडिया पर बोल सकते हो। लेकिन महंगाई पर झूठे वादे नहीं कर सकते।”

मोदी पर हमला करते हुए राहुल ने कहा कि मेक इन इंडिया में एक भी शख्‍स को रोजगार नहीं दिया गया। राहुल ने कहा, ”आपने यूपी में अपने भाषण में कहा था कि मुझे प्रधानमंत्री मत बनाओ, चौकीदार बनाओ। लेकिन अब आप बड़े आदमी बन गए हैं, चौकीदारी हम पर छोड़ दें। कांग्रेसवालों पर छोड़ दें।” राहुल ने आगे कहा, ”मैं सिर्फ दाम पर बात नहीं करना चाहता। मैं दाल में हो रही चोरी के बारे में बात करना चाहता हूं।” राहुल ने कहा, ‘आप जो चाहे वादे कीजिए लेकिन वो डेट हमें बता दीजिए जब मार्केट में दाल और टमाटर के दाम कम हो जाएंगे।’ राहुल ने आखिर में कहा कि नया नारा चला है-अरहर मोदी, अरहर मोदी।

राहुल के पुराने भाषणों के दौरान के फनी मोमेंट्स देखें