राहुल गांधी ने एक बार फिर से बीजेपी और चुनाव आयोग पर वोट चोरी का आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि हरियाणा में 25 लाख फर्जी वोटों के जरिए चोरी हुई और साढ़े तीन लाख मतदाताओं के नाम हटाए गए। राहुल गांधी ने यह भी कहा कि यह पूरा सिस्टम सेंट्रलाइज है।
राहुल गांधी ने कहा कि भारत दुनिया का सबसे बड़ा लोकतंत्र है, ये सच नहीं है। भारत का लोकतंत्र खत्म कर दिया गया है। उन्होंने लोगों से कहा कि यह लोकतंत्र आपका है, यह चुनाव आयोग और नरेंद्र मोदी-अमित शाह का नहीं है। इसकी रक्षा करना आपकी और हमारी जिम्मेदारी है।
अपने आरोपों को ‘H-Files” का नाम देते हुए उन्होंने कहा, “यह इस बारे में है कि कैसे एक पूरे राज्य को चुरा लिया गया… हमें शक था कि यह किसी एक निर्वाचन क्षेत्र में नहीं, बल्कि राज्य स्तर पर और राष्ट्रीय स्तर पर हो रहा है।”
‘हरियाणा के पोस्टल बैलेट में हम आगे थे’
राहुल गांधी ने कहा कि हमने हरियाणा पर फोकस किया क्योंकि एग्जिट पोल दिखा रहे थे कि कांग्रेस जीत रही है। बीजेपी के लोग भी हरियाणा में कांग्रेस की जीत की बात स्वीकार कर रहे थे। पहली बार ऐसा हुआ कि पोस्टल बैलेट और ईवीएम के नतीजे अलग थे। पोस्टल बैलेट में हम आगे थे। ये ऑपरेशन सरकार चोरी लागू किया गया, ये प्लान कांग्रेस की बड़ी जीत को हार में बदलने के लिए लागू किया गया।
कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने अपनी प्रेस कॉन्फ्रेंस में हरियाणा की कई कथित वोटर लिस्ट दिखाते हुए बीजेपी और चुनाव आयोग पर आरोप लगाया, “हरियाणा में हमारे उम्मीदवारों से हमें बहुत सारी शिकायतें मिलीं कि कुछ गड़बड़ है और काम नहीं कर रहा है। उनके सारे अनुमान उलट गए। हमने मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ और महाराष्ट्र में भी ऐसा ही अनुभव किया था, लेकिन हमने हरियाणा पर ध्यान केंद्रित करने और वहां जो कुछ हुआ, उसके बारे में विस्तार से जानने का फैसला किया।”

उन्होंने आगे कहा, “सभी एग्जिट पोल कांग्रेस की जीत (हरियाणा में) की ओर इशारा कर रहे थे… दूसरी बात जो हमें हैरान कर रही थी, वह यह थी कि हरियाणा के चुनावी इतिहास में पहली बार डाक से वोटिंग और वास्तविक मतदान में अंतर था… हरियाणा में ऐसा पहले कभी नहीं हुआ था। जब मैंने पहली बार यह जानकारी देखी तो मुझे यकीन नहीं हुआ। मैं सदमे में था… मैंने टीम को कई बार क्रॉस-चेक करने के लिए कहा…”
यह जेन-जेड के बारे में: राहुल गांधी
राहुल गांधी ने कहा, “…मैं चाहता हूं कि भारत के युवा, जेनरेशन जेड इसे स्पष्ट रूप से समझें क्योंकि यह आपके भविष्य के बारे में है… मैं भारत में चुनाव आयोग, लोकतांत्रिक प्रक्रिया पर सवाल उठा रहा हूं, इसलिए मैं इसे 100% सबूत के साथ कर रहा हूं। हमें पूरा यकीन है कि कांग्रेस की भारी जीत को हार में बदलने की योजना बनाई गई थी…कृपया उनके (सीएम नायब सैनी) चेहरे पर मुस्कान और उस ‘व्यवस्था’ पर ध्यान दें, जिसकी वह बात कर रहे हैं। चुनाव के 2 दिन बाद ही हर कोई कह रहा है कि कांग्रेस चुनावों में जीत हासिल कर रही है…”

‘बॉजील की मॉडल की तस्वीर का इस्तेमाल कर बनाए फर्जी वोट’
प्रेस कॉन्फ्रेंस में एक महिला की तस्वीर दिखाते हुए उन्होंने कहा कि इस महिला को 22 बार दस बूथों में वोट देने का मौका मिला। ये ब्रॉजील की मॉडल है, हरियाणा की नहीं है। इससे पता चलता है कि ये सेंट्रलाइज ऑपरेशन है। हरियाणा में पांच तरीके की वोट चोरी है। ये सब मिलाकर 25 लाख होता है। उन्होंने कहा कि हरियाणा में 8 में से 1 मतदाता फर्जी है।
यह भी पढ़ें: ‘चुनाव आयोग के सामने मामला उठाए…’, राहुल के ‘वोट चोरी’ के आरोपों पर SIT गठित करने की मांग से सुप्रीम कोर्ट का इनकार
