प्रसिद्ध सोशल नेटवर्किंग साइट ट्विटर पर अपना आधिकारिक अकाउंट बनाकर राहुल गांधी भी अब इससे जुड़ गए हैं। ‘ऑफिस ऑफ आरजी’ को आज औपचारिक तौर पर शुरू किया गया और इस ट्विटर हैंडल के 36 हजार से ज्यादा फॉलोवर्स हैं।
राहुल गांधी के कार्यालय से आए एक ई-मेल संदेश में आज कहा गया, ‘‘हमें राहुल गांधी के कार्यालय का ट्विटर अकाउंट (एट ऑफिस ऑफ आरजी) शुरू करने पर खुशी हो रही है।’’
कांग्रेस के सूत्रों ने जोर देकर कहा कि यह पार्टी के उपाध्यक्ष के ‘‘कार्यालय का अकाउंट है न कि उनका निजी अकाउंट’’। उन्होंने कहा, ‘‘राहुल गांधी ट्वीट नहीं करेंगे’’ बल्कि उनका कार्यालय ट्विटर हैंडल का संचालन करेगा।
इस अकाउंट में लिखा है, ‘‘यह सांसद, भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के उपाध्यक्ष राहुल गांधी के कार्यालय का आधिकारिक अकाउंट है।’’
इस ट्विटर हैंडल पर सबसे पहला ट्वीट आज दोपहर को पोस्ट किया गया। इसमें लिखा था, ‘‘राहुल गांधी के आधिकारिक कार्यक्रमों और आगामी आयोजनों से जुड़ी जानकारी के लिए यहां देखें।’’
इसमें राहुल के तेलंगाना में प्रस्तावित पदयात्रा कार्यक्रम की घोषणा की गई। एक ट्वीट में कहा गया, ‘‘12 मई को राहुल गांधी तेलंगाना के आदिलाबाद जिले में पांच गांवों में 15 किलोमीटर लंबी पदयात्रा करेंगे। शुरुआत वदियाल गांव से होगी।’’
सूत्रों ने कहा कि यह अकाउंट कांग्रेस उपाध्यक्ष के कार्यक्रमों और आवाजाही से जुड़ी जानकारी का त्वरित प्रसार सुनिश्चित करने का एक अन्य माध्यम है, जिसे अब तक सिर्फ एसएमएस या ईमेल पर प्रेस विज्ञप्ति के जरिए ही पहुंचाया जाता था।
किसानों के मुद्दे पर अपनी पदयात्रा के दूसरे चरण की शुरुआत राहुल तेलंगाना क्षेत्र से करेंगे। अखिल भारतीय कांग्रेस समिति ने एक विज्ञप्ति में कहा, ‘‘महाराष्ट्र के विदर्भ में किसान पदयात्रा के बाद और पंजाब की अनाज मंडियों के दौरे के बाद कांग्रेस उपाध्यक्ष तेलंगाना में किसान पदयात्रा निकालेंगे।’’
कार्यक्रम के अनुसार, गांधी सोमवार से 15 किलोमीटर लंबी पदयात्रा शुरू करेंगे। इस दौरान वह किसानों और स्वयं सहायता समूहों की महिलाओं से बातचीत करेंगे और उनके घर जाएंगे। उनकी पदयात्रा में वह अदिलाबाद के जिन पांच गांवों में जाएंगे, वे हैं- वदियाल, रचापुर, पोट्टुपल्ली, लक्ष्मणचंद और कोरातिकल। पदयात्रा का समापन पार्टी कार्यकर्ताओं की बैठक के साथ होगा।