कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने बसपा सांसद दानिश अली से मुलाकात की है। ये मुलाकात उस समय हुई है जब बीजेपी नेता रमेश बिधूड़ी द्वारा उन्हें सदन में अपशब्द कह दिए गए थे। मुलाकात के बाद जब मीडिया ने राहुल से इस विवाद पर बयान चाहा, कांग्रेस नेता ने बस इतना कहा कि नफरत के बाजार में मोहब्बत की दुकान खोलनी है।

दानिश अली ने भी उस मुलाकात के बाद एक बयान कहा कि इस समय सदन में नफरत का बाजार खोल दिया गया है। अब जानकारी के लिए बता दें कि राहुल ने दानिश से उनके घर पर ये मुलाकात की है। जिस समय ये मीटिंग हुई, कांग्रेस नेता केसी वेणुगोपाल भी उनके साथ रहे। दोनों नेताओं के बीच क्या बातचीत हुई साफ नहीं, लेकिन टाइमिंग की वजह से माना जा रहा है कि बिधूड़ी के बयान पर ही चर्चा की गई है।

असल में सदन में चर्चा के दौरान बीजेपी नेता रमेश बिधूड़ी ने बसपा नेता दानिश अली के लिए कुछ ऐसे शब्दों का इस्तेमाल कर दिया था, जिस पर जमकर बवाल हुआ। अभी के लिए बीजेपी ने उन्हें कारण बताओ नोटिस जारी कर दिया है, 15 दिनों में जवाब मांगा गया है।

जानकारी के लिए बता दें कि बिधूड़ी ने गुरुवार को लोकसभा में ‘चंद्रयान-3 की सफलता और अंतरिक्ष के क्षेत्र में राष्ट्र की अन्य उपलब्धियां’ विषय पर चर्चा के दौरान BSP के कुंवर दानिश अली के खिलाफ कुछ टिप्पणियां की थीं जिन पर सदन में हंगामा हुआ और विपक्षी नेताओं ने बिधूड़ी को निलंबित किए जाने की मांग की है।