कांग्रेस नेता राहुल गांधी लद्दाख दौरे पर हैं। वे शनिवार को पेंगोंग झील गए जहां उन्होंने बाइक भी चलाई। सोशल मीडिया पर उनकी कई तस्वीरें वायरल हो गई हैं। उन तस्वीरों में राहुल गांधी बाइक चलाते दिख रहे हैं, उन्होंने स्पोर्ट्स वियर भी पहन रखा है। उन तस्वीरों पर राहुल ने अपने पिता और पूर्व पीएम राजीव गांधी को याद किया है।

राहुल का अलग अंदाज

कांग्रेस नेता ने कहा कि पेंगोंग लेक जा रहा हूं। मेरे पिता कहा करते थे कि ये दुनिया की सबसे खूबसूरत जगहों में से एक है। अब ये कोई पहली बार नहीं है जब राहुल गांधी का ऐसा अंदाज दिखा हो, इससे पहले भी उन्होंने बाइक चलाई है, कभी ट्रक चलाया है तो कभी खेतों को भी जोतने का काम किया है। भारत जोड़ो यात्रा के बाद से ही राहुल में ये बड़ा बदलाव देखने को मिल रहा है।

लद्दाख में क्यों राहुल?

जानकारी के लिए बता दें कि लद्दाख प्रवास के दौरान पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष कारगिल स्मारक भी जाएंगे। वह 20 अगस्त को अपने पिता और पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी का जन्मदिन लद्दाख की पैंगोंग झील पर मनाएंगे और 25 अगस्त को 30 सदस्यीय लद्दाख स्वायत्त पहाड़ी विकास परिषद (LAHDC)-कारगिल चुनाव की बैठक में भी शामिल होंगे। यह बैठक 10 सितंबर को होने वाली है। कांग्रेस और नेशनल कॉन्फ्रेंस ने कारगिल परिषद चुनावों के लिए भारतीय जनता पार्टी के खिलाफ चुनाव से पहले गठबंधन बनाया है।

वैसे लद्दाख एक समय तक कांग्रेस का मजबूत गढ़ रहा है। लेकिन पिछले कुछ सालों में बीजेपी के उभार ने कांग्रेस को यहां रोक दिया है। ऐसे में राहुल गांधी फिर लद्दाख में खुद को सक्रिय कर जनता का दिल जीतना चाहते हैं। इसी कड़ी में वो सिर्फ जमीन पर कांग्रेस के संगठन को मजबूत करने का काम नहीं कर रहे हैं, बल्कि संघ के जरिए बीजेपी पर भी लगातार निशाना साध रहे हैं।