राहुल गांधी ने गुरुवार (28 जुलाई) को लोकसभा में महंगाई पर बोलते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर खुल कर वार किया। उन्होंने जुमलों और तीखे बयानों से हमले किए। उन्होंने कहा कि चुनाव के वक्त तो कहते थे कि हमें प्रधानमंत्री नहीं, चौकीदार बनाओ, अब चौकीदार की नाक के नीचे चोरी हो रही है। राहुल ने मोदी ने पूछा कि वे ‘दाल’ और ‘टमाटर’ पर कब बोलेंगे। उन्होंने महंगाई के मु द्दे पर लोकसभा में सरकार को याद दिलाते हुए कहा, ”मैं पीएम मोदी को एक वादे के बारे में याद दिलाना चाहूंगा जो उन्होंने हर भारतीय से किया था। आप स्टार्ट अप इंडिया और मेक इन इंडिया पर झूठे दावे कर सकते हैं, लेकिन बढ़ती कीमतों पर नहीं। कीमतों में बढ़ोत्तरी की मुद्दे पर सरकार ने एक बार भी बात नहीं की।
राहुल ने मोदी सरकार के दो साल पूरे होने पर हुए जश्न पर चुटकी लेते हुए कहा कि सरकार ने अपना ‘दूसरा बर्थडे’ तो मना लिया, लेकिन कीमतों के बारे में बात नहीं की। उन्होंने कहा, ”मोदी सरकार ने अपना दूसरा हैप्पी बर्थडे मनाया, लेकिन दाल, टमाटर और आलू की कीमतों में हुई बढ़ोत्तरी के बारे में बात नहीं की। अब तूर दाल के न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP) और मार्केद के दाम में 130 रुपए का अंतर है। यह 100 रुपए कहां जा रहे हैं? हमारे (यूपीए) कार्यकाल के दौरान एमएसपी और मार्केट में दाम के बीच अंतर सिर्फ 30 रुपए था।” राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री को चुनौती देते हुए कहा कि ‘आप जितने चाहते खोखले वादे करते रहिए, मगर संसद को एक तारीख दे दीजिए जब जरूरी वस्तुओं के दाम कम हो जाएंगे।
राहुल की स्पीच का वीडियो नीचे देखें
आजकल गांवों में, शहरों में, कस्बों में एक नया नारा चला है- ‘अरहर मोदी’, ‘अरहर मोदी’, ‘अरहर मोदी’! #ArharModi https://t.co/v3E7gnqUUS
— Office of RG (@OfficeOfRG) July 28, 2016
READ ALSO: महंगाई पर संसद में बोले राहुल गांधी, ‘अरहर मोदी’ के जरिए साधा पीएम पर निशाना