कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने शुक्रवार को वीडियो जारी करके कांग्रेस कार्यकर्ताओं से बैंक के बाहर लाइन लगाकर खड़े लोगों की मदद करने की अपील की है। राहुल गांधी ने वीडियो में कहा है, ‘मैं हर कांग्रेस कार्यकर्ता से और देश के हर युवा से अपील करना चाहता हूं। आज देश की जनता के सामने बहुत कठिन समय है। पूरा देश बैंकों के सामने खड़ा है। महिलाएं, युवा, किसान, मजदूर सब एक साथ लाइन में खड़े हैं। कठिन समय है। उन लोगों को हमारी मदद की जरूरत है। जहां भी आपको लाइन दिखाई दे, जहां भी आपको लोग दिखाई दें। जाकर उनकी मदद करें, पानी देने का काम करें और फॉर्म भरने में मदद करें। देश को हम सब लोगों की जरूरत है। कमजार लोगों को हमारी जरूरत है। हमें उनके साथ खड़ा होना चाहिए।’ बता दें, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 500 और 1000 रुपए के नोट बंद करने का ऐलान आठ नवंबर को किया था। इसके साथ ही लोगों को अपने पुराने नोट बदले के लिए 31 दिसंबर तक का समय दिया गया है। इस दौरान लोग अपने पुराने नोट बैंकों में जाकर बदल सकते हैं।

वीडियो देखें- नोट बदलने के लिए बैंक पहुंचे राहुल गांधी, कतार में खड़े रहे; कहा- “लोगों का दर्द बांटने आया हूं”

पुराने नोटों पर रोक लगने के बाद पुराने नोट बदलने के लिए लोगों की बैंकों के बाहर भीड़ लगी हुई है। एटीएम मशीनों से भी पैसे नहीं निकल रहे हैं। ऐसे में लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। विपक्षी पार्टियों ने लोगों को होने वाली दिक्कतों का हवाले देते हुए पीएम मोदी के इसे फैसले का विरोध किया है।

यहां देखें राहुल गांधी का वीडियो मैसेज-

राहुल गांधी शुक्रवार को अपने 4000 रुपए बदलवाने बैंक पहुंचे थे। बैंक पहुंचकर राहुल गांधी लोगों के साथ कतार में खड़े हो गए। इस दौरान राहुल गांधी ने पीएम मोदी पर इस फैसले को लेकर निशाना भी साधा था। राहुल ने मीडिया से बात करते हुए कहा था, ’15-20 लोगों के लिए सरकार नहीं चलनी चाहिए। सरकार आमजन के लिए चलनी चाहिए। परेशानी आमजन को हो रही है। ये कई घंटों से खड़े हैं। मैं यहां अपने 4000 रुपए के पुराने नोट बदलने आया हूं। ना मीडिया को और ना ही पीएम दी को समझ में आएगा कि लोगों को कितनी दिक्कत हो रही है। मेरे लोगों को दर्द हो रहा है। मैं उनके दर्द के लिए यहां लाइन में खड़ा हूं।’