बॉलीवुड की गानों पर थिरकने वाली और खुद को देवी का अवतार बताने वाली राधे मां आज जब थाने पहुंची तो वहां मौजूद लोग देखते रह गए।
होठों पर लाली, हाथों में त्रिशूल लिए राधे मां थाने में पूछताछ के लिए पहुंची। राधे मां की एक झलक को देखने के लिए उनके कई समर्थक भी थाने के बाहर नज़र आए।
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो राधे मां से पुलिस 9 सवाल पूछ सकती है।
Also Read: राधे मां की भक्त ने दिया धोखा, डॉली बिंद्रा का आरोप: ‘जान से मारने की दे रही धमकी’
क्या है पूरा मामला…
राधे मां पर मुंबई की एक महिला निक्की गुप्ता ने आरोप लगाया है कि उसके ससुराल वाले राधे मां के कहने पर उसे टॉर्चर करते हैं। मुंबई पुलिस ने राधे मां के नाम समन जारी किए थे। वे इस केस में सातवें नंबर की आरोपी हैं।
