दिल्ली के चितरंजन पार्क में रह रहे एक शख्स को उस वक्त झटका लगा जब उसे अपनी कार के अंदर छह फुट लंबा अजगर मिला। उसने तुरंत नई दिल्ली स्थित एनजीओ वाइल्डलाइफ SOS को फोन किया और एक टीम मौके पर पहुंची और सांप को अपने कब्जे में ले लिया। बाद में वन विभाग ने सांप को जंगल में छोड़ दिया। NGO के अधिकारियों के मुताबिक टीम ने पुलिस और वन अधिकारियों की मौजूदगी में स्थिति का जायजा लिया। सांप को कब्जे में लेने के लिए पहुंची टीम के सदस्य सांप का पता लगाने के लिए कार के नीचे गए, इंजन में पहुंच चुका था। एनजीओ ने एक बयान में कहा कि 6 फुट लंबे सांप की पहचान भारतीय रॉक अजगर के रूप में की गई, सांप को निकालने में करीब 30 मिनट का समय लगा।
वाइल्डलाइफ SOS के सह-संस्थापक ने क्या कहा?
वाइल्डलाइफ SOS के सह-संस्थापक और CEO कार्तिक सत्यनारायण ने कहा, “ऐसी घटनाओं से पता चलता है कि कैसे शहरीकरण जानवरों की जिंदगियों को कोने में धकेल रहा है, उनके स्पेस को कम कर रहा है, अब उनके लिए कोई जगह नहीं रह गई है। इस मामले में सांप के पास कार के अंदर घुसने के अलावा कोई विकल्प नहीं था। शुक्र है कार मालिक इतना दयालु था कि उसने वाइल्डलाइफ एसओएस से संपर्क किया और जब हमने सांप को बचाया तो उसने धैर्य रखा। हमें अन्य प्राणियों के साथ सह-अस्तित्व में रहने में सक्षम होना होगा।
वाइल्डलाइ SOS के स्पेशल टीम के उप निदेशक वसीम अकरम ने कहा, “भारतीय रॉक अजगर को अक्सर उसके आकार के कारण खतरनाक माना जाता है। यह बेहद अजगर जहरीले होते हैं। इनकी स्किन मांस और शरीर के अंगों के लिए उनका अवैध शिकार किया जाता है।”
अगर आपके घर में सांप दिख जाए
अगर आपके घर में भी सांप निकल आता है तो आप सहायता के लिए वाइल्डलाइफ एसओएस से उसकी हॉटलाइन 9871963535 पर संपर्क कर सकते हैं। यह टीम आपके घर आएगी और सांप को अपने कब्जे में ले लेगी।