उत्तर प्रदेश में कांवड़ यात्रा के रास्तों में पड़ने वाली दुकानों पर नेम प्लेट लगाने के मामले पर हंगामा जारी है। इस बीच मध्य प्रदेश में बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर पंडित धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री ने भी एक ऐसा ही ऐलान किया है। उन्होंने कहा है कि बागेश्वर धाम में लगी दुकानों पर भी नेम प्लेट लगाई जाएं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक पंडित धीरेन्द्र शास्त्री ने कहा है कि यह जरूरी है ताकि राम और रहमान वालों की पहचान हो सके।
क्या बोले बाबा बागेश्वर?
बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर पंडित धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री ने कहा कि उन्हें ना राम वालों से दिक्कत है ना रहमान वालों से दिक्कत है। उन्हें दिक्कत बस झूठा नाम रखने वालों से है। इसलिए उनके आदेश का पालन किया जाए और सभी 10 दिन के भीतर नेम प्लेट लगा दें। अगर ऐसा नहीं होता है तो कानूनी कार्रवाई भी की जा सकती है।