कनाडा में पंजाब के दो नौजवानों की गोली मारकर हत्या कर दी गई। दोनों ही नौजवान मानसा जिले के रहने वाले थे। मारे गए नौजवानों की पहचान बरेह गांव के 27 साल के गुरदीप सिंह और बुढलाडा के पास उद्दत सैदेवाला गांव के 18 साल के रणवीर सिंह के रूप में हुई है।

कनाडा पुलिस ने बताया है कि यह घटना एडमोंटन इलाके में उस वक्त हुई जब दोनों अपने दोस्त की जन्मदिन की पार्टी में जा रहे थे। तभी हमलावरों ने उन्हें टारगेट बनाकर हमला किया। इसमें दोनों की मौत हो गई।

एडमोंटन पुलिस ने बताया कि उसे 12 दिसंबर की सुबह इलाके में गोलीबारी के बारे में सूचना मिली। जब पुलिसकर्मी मौके पर पहुंचे तो वहां उन्हें एक गाड़ी के अंदर दो लोग घायल हालत में मिले। दोनों को जांच के बाद मृत घोषित कर दिया गया।

पंजाब में पुजारी के बेटे की अदालत परिसर में हत्या, BJP बोली- बेखौफ हैं अपराधी

पुलिस ने इस घटना को टारगेट बनाकर किया गया हमला करार दिया है और इसकी जांच की जा रही है। पुलिस विभाग के अफसरों का कहना है कि ऐसा नहीं लगता कि यह घटना अचानक हुई हो। दोनों नौजवानों के शवों का पोस्टमार्टम 16 और 17 दिसंबर को किया जाएगा।

एसयूवी के बारे में जानकारी जुटा रही पुलिस

पुलिस हत्या की घटना के दौरान उस इलाके में देखी गई एक एसयूवी के बारे में जानकारी जुटा रही है। पुलिस सीसीटीवी कैमरों की फुटेज को भी खंगाल रही है।

इन दोनों नौजवानों के परिवार का कहना है कि वे पढ़ाई और रोजगार के बेहतर मौकों की तलाश में कनाडा गए थे। गुरदीप ने हाल ही में अपनी पढ़ाई पूरी की थी और वह वर्क परमिट का इंतजार कर रहा था। उनके परिवार को इस घटना की जानकारी उनके एक दोस्त ने दी।

दोनों युवकों के गांव में मातम छाया हुआ है। गांव के लोगों का कहना है कि दोनों बेहद मेहनती और महत्वाकांक्षी थे।

‘500 करोड़’ वाले बयान को लेकर प्रियंका गांधी के ‘करीबी’ सिद्धू के खिलाफ भी एक्शन लेगी कांग्रेस?