Punjab State Diwali Bumper Lottery Result 2018: Punjab State Diwali Bumper Lottery 2018 Result बुधवार (14 नवंबर) शाम जारी हो गए। आप इन्हें ऑनलाइन देख सकते हैं, जिसके लिए आपको पंजाब स्टेट लॉटरीज की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा। साइट का लिंक- http://www.punjabstatelotteries.gov.in यह है। होमपेज पर पहुंचते ही आपको अपना लॉटरी टिकट नंबर और लॉटरी टाइप डालना होगा, जिसके बाद आपके लॉटरी नंबर का नजीता आपके सामने होगा।

 

Live Blog

Punjab State Diwali Bumper Lottery Result 2018

15:09 (IST)15 Nov 2018
ये हैं इनाम

लॉटरी के पहले इनाम की रकम 20 लाख, दूसरे नंबर के इनाम की रकम 10 लाख और तीसरे नंबर के इनाम की रकम 2 लाख है। विजेताओं की लिस्ट http://www.gandhibrotherslottery.com पर देखी जा सकती है।

13:51 (IST)15 Nov 2018
यहां मिलेंगे आपके सवालों के जवाब

अगर आपने लॉटरी का टिकट खरीदा था और लॉटरी के नतीजों को लेकर आपके मन में कोई सवाल है या पूरी प्रक्रिया से जुड़ा कोई सवाल है तो आप gandhibrothers1984@gmail.com पर ईमेल करके अपनी शंका दूर कर सकते हैं।

13:21 (IST)15 Nov 2018
200 रुपए में मिल सकता है 1 करोड़ से ज्यादा का इनाम जीतने का मौका

दिवाली बंपर लॉटरी का पहला इनाम डेढ़ करोड़ रुपये का है। हर टिकट के दाम 200 रुपये हैं, इसके अलावा पोस्‍टल और पैकिंग के लिए 90 रुपये और देने पड़ते हैं। पहली लॉटरी का नाम दिवाली बंपर लॉटरी है और इसके अलावा पंजाब स्‍टेट दिवाली बंपर लॉटरी भी चलती है।

12:42 (IST)15 Nov 2018
यहां देखें आपकी लॉटरी लगी कि नहीं

आधिकारिक वेबसाइट के अलावा Punjab State Diwali Bumper Lottery Result आप http://www.gandhibrotherslottery.com/punjab-state-lottery पर भी देख सकते हैं। यहां से नतीजे देखने के लिए वेबसाइट के होम पेज से Result सेक्शन टैब पर क्लिक करें।

11:58 (IST)15 Nov 2018
यह चीज हुई पहली बार

आपको बता दें कि पहली बार ऐसा हुआ है, जब Punjab State Lottery के गारंटीड 1st, 2nd, और 3rd प्राइज के टिकट बिके। Punjab State Diwali Bumper Lottery टिकट की कीमत 20 रुपए थी। अधिक जानकारियों के लिए आप Punjab State Diwali Bumper Lottery 2018 Results की साइट पर पहुंचें।

11:18 (IST)15 Nov 2018
'सही और पारदर्शी तरीके से खिलाई जाती है लॉटरी'

पंजाब स्टेट लॉटरीज, राज्य सरकार का आधिकारिक लॉटरी सिस्टम है। लॉटरी निदेशालय यहां के वित्त विभाग के अंतर्गत आता है। सरकार का दावा है कि वह सही और पारदर्शी तरीके से लोगों के बीच लॉटरी का आयोजन कराती है। पंजाब स्टेट लॉटरी, साल 1998 के लॉटरी अधिनियम, 2010 के लॉटरी नियम और 2015 के पंजाब स्टेट लॉटरी नियम के प्रावधान के तहत संचालन होता है।

10:44 (IST)15 Nov 2018
इन लोगों को भी रातों-रात दी लॉटरी ने खुशखबरी

10:28 (IST)15 Nov 2018
लॉटरी ने यूं बदली लोगों की जिंदगियां, बनाया करोड़पति

पंजाब स्टेट लॉटरी ने सूबे के कई लोगों व परिवारों की जिंदगी इससे बदली है। सितंबर में यहां के संगरूर निवासी एक मजदूर रातों-रात करोड़पति बन गया था। वह प्रतिदिन 250 रुपए कमाता था। पर राज्य सरकार की राखी बंपर लॉटरी ने उसकी जिंदगी एक झटके में बदल दी।

09:46 (IST)15 Nov 2018
पंजाब सरकार ने लॉटरी को ये निकाले थे विज्ञापन

09:17 (IST)15 Nov 2018
जीतने वालों की तो हुई चांदी

पंजाब सरकार ने इस लॉटरी के ईनाम के रूप में पहला पुरस्कार 1.50 करोड़ रुपए का रखा था। यह ईनाम दो लोगों को मिला, जबकि दूसरे ईनाम के 5 विजेताओं को 10-10 लाख रुपए दिए गए। वहीं, तीसरे ईनाम में ढाई लाख रुपए से कुल 20 लोग नवाजे गए हैं।

09:01 (IST)15 Nov 2018
कहां-कहां मिलते हैं लॉटरी टिकट?

लॉटरी के ये टिकट राज्य के बाजार, बस स्टैंड, रेलवे स्टेशन, डाक घर व सेवा केंद्र से खरीदे जा सकते हैं, जबकि उनके परिणाम आने जारी होने के बाद अगले दिन अखबार व वेबसाइट्स पर लकी विनर्स के नामों का ऐलान किया जाता है।

08:39 (IST)15 Nov 2018
यहां चेक कर सकते हैं अपना लॉटरी का परिणाम

पंजाब स्टेट लॉटरी की आधिकारिक वेबसाइट पर आप अपनी लॉटरी टिकट का परिणाम देख सकते हैं। सबसे पहले आपको इस साइट-  https://punjabstatelotteries.gov.in पर जाना होगा। होमपेज पर किनारे आपको लाल रंग से लॉटरी टिकट दिखा दिखेगा। वहां आप अपना लॉटरी नंबर डालें व लॉटरी का प्रकार चेक करें, इसके बाद आगे बढ़ें। आपका रिजल्ट आपके सामने होगा।

21:01 (IST)14 Nov 2018
मजदूर रातोंरात बन गया था करोड़पति

इस लॉटरी ने राज्‍य में कई लोगों की किस्‍मत बदली है। टाइम्‍स नाउ की रिपोर्ट के अनुसार, राज्‍य सरकार की राखी बंपर लॉटरी के जरिए रोज महज 250 रुपये कमाने वाला एक मजदूर मनोज रातोंरात करोड़पति बन गया था। मनोज ने अपने पड़ोसी से पैसे उधार लेकर लॉटरी का टिकट खरीदा था।

20:17 (IST)14 Nov 2018
Punjab State Diwali Bumper Lottery Result: ऐसे देखें लॉटरी के नतीजे

लॉटरी का नतीजा देखने के लिए आपको http://www.punjabstatelotteries.gov.in पर जाना होगा। वेबसाइट के होम पेज से Result सेक्शन के टैब पर क्लिक करें। क्लिक करने के बाद नया वेब पेज खुलेगा। यहां से Punjab State Diwali Bumper Lottery result लिंक पर क्लिक करें। इसके बाद आप नतीजे देख सकते हैं।

19:46 (IST)14 Nov 2018
Punjab State Diwali Bumper Lottery Result 2018: यह है इनाम की रकम

लॉटरी के पहले इनाम की रकम 20 लाख, दूसरे नंबर के इनाम की रकम 10 लाख और तीसरे नंबर के इनाम की रकम 2 लाख है। विजेताओं की लिस्ट थोड़ी ही देर में http://www.gandhibrotherslottery.com पर देखी जा सकेगी। 

19:09 (IST)14 Nov 2018
कोई सवाल हो तो यहां करें संपर्क

अगर लॉटरी के नतीजों को लेकर आपके मन में कोई शंका है या पूरी प्रक्रिया से जुड़ा कोई सवाल है तो आप gandhibrothers1984@gmail.com पर ईमेल कर सकते हैं। इसके अलावा इस लॉटरी की पूरी प्रक्रिया ऑनलाइन है यानी आप टिकट भी ऑनलाइन खरीद सकते हैं। फिलहाल नए लॉटरी टिकटों की बिक्री 13 नवंबर से रोक दी गई है। 

18:35 (IST)14 Nov 2018
290 रुपये है टिकट की कुल कीमत

दिवाली बंपर लॉटरी का पहला इनाम डेढ़ करोड़ रुपये का है। हर टिकट के दाम 200 रुपये हैं, इसके अलावा पोस्‍टल और पैकिंग के लिए 90 रुपये और देने पड़ते हैं। पहली लॉटरी का नाम दिवाली बंपर लॉटरी है और इसके अलावा पंजाब स्‍टेट दिवाली बंपर लॉटरी भी चलती है।

17:54 (IST)14 Nov 2018
आधिकारिक वेबसाइट के अलावा आप http://www.gandhibrotherslottery.com पर भी नतीजे देख सकते हैं

आधिकारिक वेबसाइट के अलावा Punjab State Diwali Bumper Lottery Result आप http://www.gandhibrotherslottery.com/punjab-state-lottery पर भी देख सकते हैं। यहां से नतीजे देखने के लिए वेबसाइट के होम पेज से Result सेक्शन टैब पर क्लिक करें। टैब पर क्लिक करने के बाद नया वेब पेज खुलेगा। यहां से Punjab State Diwali Bumper Lottery result लिंक पर क्लिक करें। क्लिक करने के बाद विजेताओं के टिकट नंबर की सूची खुल जाएगी। इसे आप चेक कर सकते हैं।