पठानकोट एयरबेस पर हमले से पहले आतंकियों द्वारा अगवा किए जाने का दावा करने वाले पंजाब पुलिस के एसपी सलविंदर सिंह के खिलाफ पांच महिला कांस्‍टेबल्‍स से यौन शोषण के आरोप में जांच चल रही है। पांच कांस्‍टेबल्‍स ने आरोप लगाया है कि गुरदासपुर में एसपी रहने के दौरान सलविंदर उन पर ओछी टिप्‍पणियां करते थे और करीबी बनने की कोशिश करते थे। इन कांस्‍टेबल्‍स ने डीजीपी को अज्ञात शिकायत भेजकर सलविंदर सिंह पर मर्यादा के उल्‍लंघन करने का आरोप लगाया था।

इसके बाद डीजीपी ने आईजी(एनआरआई मामले) गुरप्रीत कौर देव को आरोपों की जांच को कहा था। सूत्रों का कहना है कि देव ने कुछ दिन पहले गुरदासपुर का दौरा किया था और शिकायकर्ता कांस्‍टेबल्‍स का पता लगाया था, बाद में इन कांस्‍टेबल्‍स ने अपने आरोपों को दोहराया था। इनमें से एक ने कहा था कि उसे एसपी सिंह ने कुछ दिन पहले अपने दफ्तर में बुलाया था और कहाकि मैं अपने साथी कांस्‍टेबल के साथ क्‍यों खड़ी थी और क्‍या मैं उसके साथ रिलेशन में थी। इस पर मैंने विरोध किया तो उन्‍होंने अलार्म बजाकर मुझे अपने दफ्तर से बाहर निकलवा दिया। किसी ने डीजीपी को अज्ञात शिकायत भेज दी जिसके बाद आईजी आई तो हमने उन्‍हें मामले की जानकारी दी। शिकायतकर्ता ने बताया कि एसपी ने उसे अपने टेलीफोन ऑपरेटर की ड्यूटी पर लगा दिया जिसका मैंने विरोध किया।

एक वरिष्‍ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि देव ने पांचों के बयान दर्ज कर लिए हैं लेकिन सलविंदर सिंह का बयान अभी दर्ज किया जाना बाकी है। सलविंदर सिंह का उनके अगवा किए जाने के दावे के दो दिन पहले ही पंजाब आर्म्‍ड पुलिस की 75वीं बटालियन के लिए असिस्‍टेंट कमाडेंट पद पर तबादला हुआ था। इस बारे पठानकोट में सलविंदर सिंह ने बताया कि वह निर्दोष हैं और उन्‍हें फंसाया जा रहा है। जांच पूरी होने दीजिए सच सामने आ जाएगा।

Read Also:

एसपी सलविंदर पर धोखाधड़ी से दूसरी शादी करने का आरोप

पठानकोट हमले के सवाल पर बोले अक्षय कुमार, ‘इन्‍हें घर में घुस के मारो’

PathanKot Attack: SP के फोन पर जवाब मिला, ‘सलाम वालेकुम’

पठानकोट हमला: एनआइए ने की गुरदासपुर के एसपी सलविंदर सिंह और उनके ड्राइवर से पूछताछ

राजेश वर्मा की आपबीती: आतंकियों ने मेरा गला रेंता, मरा समझ छोड़ गए