Punjab Jalandhar West By-Election Results 2024: पंजाब में शीतल अंगुरल के आप छोड़कर बीजेपी में जाने के बाद जालंधर वेस्ट की विधानसभा सीट पर हुए उपचुनाव में आम आदमी पार्टी की धमाकेदार जीत हुई है। बीजेपी ने इस सीट से शीतल अंगुरल को मैदान में उतार था। कांग्रेस ने यहां से सुरिंदर कौर को टिकट दिया था। वहीं आम आदमी पार्टी ने मोहिंदर भगत को चुनावी मैदान में उतारा था। आप प्रत्याशी ने यहां धमाकेदार जीत दर्ज की है। सीएम भगवंत मान ने इस उपचुनाव के लिए खूब प्रचार किया था और नतीजों में उनकी ताकत भी देखने को मिली है।

जालंधर पश्चिम विधानसभा सीट पर हुए उपचुनाव में कुल 13 चरणों में वोटों की गिनती हुई है, जिसमें बाजी आप प्रत्याशी मोहिंदर भगत ने मारी है। मोहिंदर भगत ने 37,325 वोटों के साथ बड़ी जीत हासिल की है। मतगणना समाप्त होने के बाद दूसरे स्थान पर भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी शीतल अंगुराल रहे, जबकि कांग्रेस उम्मीदवार सुरिंदर कौर तीसरे स्थान पर हैं।

तीसरे नंबर पर खिसकी कांग्रेस

जालंधर में मोहिंदर भगत के घर पर जश्न मनाया जा रहा है। उनके परिवार के सदस्य और समर्थक मतगणना के बाद मिली जीत से खुशी जताई है। मोहिंदर भगत पहले दौर की मतगणना से ही बढ़त बनाए हुए थे। वहीं शिरोमणि अकाली दल की प्रत्याशी सुरजीत कौर चौथे स्थान पर, जबकि बहुजन समाज पार्टी (बसपा) उम्मीदवार बिंदर कुमार पांचवे स्थान पर हैं। खास बात यह रही कि इस सीट पर कांग्रेस ने तीसरे नंबर पर खिसक गई और बीजेपी दूसरे नंबर पर रही।

आप के लिए जरूरी थी ये जीत

गौरतलब है कि आप विधायक के तौर पर अंगुराल के इस्तीफे के कारण यह सीट खाली हुई थी। जालंधर पश्चिम विधानसभा सीट पर बुधवार को मतदान हुआ था और मतदान प्रतिशत 54.98 रहा था। वहीं 2022 के विधानसभा चुनाव में इस सीट पर 67 प्रतिशत मतदान हुआ था। पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान के लिए उपचुनाव में जीत जरूरी थी, क्योंकि आप का प्रदर्शन लोकसभा चुनावों के दौरान भी काफी खराब रहा था। पार्टी राज्य की 13 संसदीय सीट में से सिर्फ तीन पर जीत हासिल कर सकी थी।

बता दें कि लोकसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी ने पंजाब में महज तीन सीटें जीती थीं, जबकि कांग्रेस ने 7 सीटें अपने नाम की थी। बीजेपी का यहां खाता भी नहीं खुला था और अकाली दल ने एक सीट अपने नाम कर ली थी।