गुरुवार को जम्मू कश्मीर के पुलवामा में हुए आतंकी हमले में सीआरपीएफ के 40 जवान शहीद हो गए। इस आतंकी हमले के बाद से देश में गम और गुस्से का माहौल है। लोग सड़कों पर उतरकर पाकिस्तान के खिलाफ अपने गुस्से का इजहार कर रहे हैं, वहीं कुछ लोग कैंडल मार्च निकालकर शहीदों के प्रति अपनी भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित कर रहे हैं। इसी बीच बड़ी संख्या में लोग आतंकी हमले में शहीद हुए जवानों के परिजनों को आर्थिक मदद देने में जुटे हैं। अगर आप भी शहीद जवानों की शहादत का सम्मान करते हुए उनके परिवारों को आर्थिक मदद देना चाहते हैं तो इसके लिए बेहद ही आसान तरीका है।

भारत के वीर वेबसाइट के जरिएः बता दें कि भारत सरकार के गृह मंत्रालय ने साल 2017 में शहीद जवानों के परिवारों को आर्थिक मदद देने के लिए भारत के वीर http://www.bharatkeveer.gov.in नामक वेबसाइट और मोबाइल एप लॉन्च की थी। इस वेबसाइट और मोबाइल एप पर जाकर देशवासी शहीद जवानों के परिवारों की आर्थिक मदद कर सकते हैं। लोग चाहें तो भारत सरकार के वीर कोष में रुपए दान दे सकते हैं या फिर सीधे शहीद जवान के परिवार के खाते में रकम दान की जा सकती है।

ये है आसान तरीकाः शहीदों के परिजनों को रुपए दान करने के लिए आपको सरकार की वेबसाइट http://www.bharatkeveer.gov.in पर जाना होगा। इसके बाद होमपेज पर Contribute to के लिंक पर क्लिक करना होगा। जिसमें Bravehearts और भारत के वीर कॉर्प्स का ऑप्शन सामने आएगा। ब्रेवहार्ट के लिंक पर क्लिक करने के बाद जो पेज खुलकर सामने आएगा उस पर पुलवामा हमले में शहीद हुए जवानों की तस्वीरें दिखाई देंगी। यहां से जिस भी जवान के परिजनों को आप दान देना चाहते हैं, उसकी तस्वीर पर क्लिक करना होगा। शहीदों की फोटो के साथ यह भी जानकारी दी गई है कि किस जवान को अब तक कितना दान मिल चुका है।

शहीद जवान की तस्वीर पर क्लिक करने के बाद आपसे आपका नाम, मोबाइल नंबर और दान की जाने वाली रकम की जानकारी मांगी जाएगी। इसके बाद एक ओटीवी जेनरेट होगा, जो कि आपके मोबाइल पर मैसेज के रुप में आएगा। यह ओटीपी और अपने अकाउंट की डिटेल्स डालने के बाद सबमिट कर दान की यह प्रक्रिया पूरी हो जाएगी। इतना ही नहीं दान देने के बाद लोगों को सरकार की तरफ से एक प्रमाण पत्र भी दिया जाएगा।

भारत के वीर वेबसाइट द्वारा देशवासी 8 सुरक्षाबलों के शहीद जवानों की आर्थिक मदद की जा सकती है। इनमें सीआरपीएफ, बीएसएफ, सीआईएसएफ, आईटीबीपी, एसएसबी, असम राइफल्स, एनडीआरएफ और एनएसजी के शहीद शामिल हैं। एक बात और कि वेबसाइट के द्वारा किसी शहीद के परिजनों को अधिकतम 15 लाख रुपए तक का ही दान दिया जा सकता है। दान की कोई भी तय न्यूनतम सीमा नहीं है। व्यक्ति अपने इच्छा से कितना भी कम से कम दान दे सकता है।