Pulwama Attack: जम्मू-कश्मीर में सुरक्षाबलों ने बीते समय में कुख्यात आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद के सभी बड़े आतंकियों को मार गिराया। पर 2018 में जैश में शामिल हुए आदिल ने साल 2019 का सबसे बड़ा हमले को अंजाम दे दिया। गुरुवार (14 फरवरी, 2019) को पुलवामा में जैश के इस आतंकी ने अवंतीपुरा क्षेत्र में 41 सीआरपीएफ जवानों से भरी बस पर स्कॉर्पियो कार से जोरदार टक्कर मारी थी, जिसमें लगभग 350 किलो विस्फोटक भरा था। ‘पीटीआई’ के मुताबिक, फिदायीन हमले में 39 जवान शहीद हो गए, जबकि लगभग 25 लोगों को गंभीर चोटें आईं।
हमले को अंजाम देने वाले जैश के फिदायीन आतंकी की शिनाख्त आदिल अहमद डार के रूप में हुई। वह गलत दिशा में वाहन चला रहा था और उसने जिस बस पर सीधी टक्कर मारी उसमें 39 से 44 सुरक्षा कर्मी यात्रा कर रहे थे। हमले के कुछ ही देर बाद जैश ने आदिल उर्फ वक्स कमांडो (गुंदीबाघ, काकपोरा) का एक वीडियो जारी किया। क्लिप में वह कुख्यात आतंकी संगठन के झंडे के साथ दिख रहा था और कश्मीर में हो रहे अत्याचार पर बोल रहा था।
वीडियो में उसने कहा था, “मेरा नाम आदिल है। एक साल पहले ही मैं जैश से जुड़ा हूं। एक साल के इंतजार के बाद मुझे वह काम करने का मौका मिला, जिसके लिए मैं इससे जुड़ा था…खैर, जब तक यह वीडियो आप तक पहुंचेगा, तब तक मैं जन्नत में पहुंच चुका होउंगा। यह कश्मीरवासियों से लिए यह मेरा आखिरी संदेश है।”

क्लिप में वह जैश के बैनर्स के आगे खड़ा था और उसके पास राइफल्स थीं। आदिल, काकपोरा का रहने वाला था। वह पिछले साल ही जैश में शामिल हुआ था। पुलिस के हवाले से रिपोर्ट्स में कहा गया कि स्कॉर्पियो में तकरीबन 350 किलो विस्फोटक था, जो कि सीआरपीएफ जवानों की बस से जा टकराई थी।
यह हमला ऐसे समय पर हुआ, जब सेना ने कुछ समय पहले जैश के सभी बड़े आतंकियों को मार गिराया था। 2018 में सुरक्षाबलों ने मोहम्मद उस्मान को ढेर करने के बाद कश्मीर में बड़ी सफलता मिलने का दावा किया था। उस्मान, कश्मीर में जवानों पर स्नाइपर हमलों के पीछे का सरगना माना जाता है। वह इसके अलावा जैश के मुखिया मौलाना मसूद अजहर का भतीजा था। इससे पहले, 2017 में सुरक्षाबलों ने जैश के संचालन प्रमुख खालिद को बारामुला में मार गिराया था।

