जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में हुए आतंकी हमले को लेकर विभिन्न क्षेत्रों के लोग पाकिस्तान के प्रति विरोध और नाराजगी जाहिर कर रहे हैं। रविवार (17 फरवरी) को इसी क्रम में फिल्म फेडरेशन ने भी बड़ा ऐलान किया। कहा कि सभी फिल्म संस्थाओं ने फैसला लिया है कि वे हिंदी फिल्मों में पाकिस्तानी कलाकारों का बहिष्कार करेंगी। ‘पीटीआई’ की रिपोर्ट में फेडरेशन ऑफ वेस्टर्न इंडिया सिने एंप्लाइज (एफडब्ल्यूआईसीई) के अध्यक्ष बी.एन.तिवारी बोले, “सभी फिल्म संस्थाओं ने निर्णय लिया है कि वे हिंदी फिल्मों में पाकिस्तानी कलाकारों का ‘पूरी तरह से बहिष्कार’ करेंगे।”
पुलवामा में सीआरपीएफ के 40 जवानों के शहीद होने पर 24 फिल्म संगठनों ने गोरेगांव स्थित फिल्मसिटी में विरोध प्रदर्शन किया। इन संगठनों में एफडब्ल्यूआईसीई के अलावा इंडियन फिल्म एंड टेलीविजन डायरेक्टर्स एसोसिएशन (आईएफटीडीए) शामिल हैं।
वहीं, बॉलीवुड मेगास्टार अमिताभ बच्चन, क्रिकेटर वीरेंद्र सहवाग, वीवीएस लक्ष्मण, हरभजन सिंह और सुरेश रैना ने पुलवामा आतंकी हमले के विरोध में शूटिंग रोक दी। रविवार को वे एक विज्ञापन की शूटिंग कर रहे थे, जिसे तकरीबन दो घंटे तक के लिए रोक दिया गया था। सूत्रों के अनुसार, बच्चन की फिल्म ‘ब्रह्मास्त्र’ की शूटिंग भी कुछ देर के लिए थम गई थी।
सहवाग, सिंह, रैना और लक्ष्मण सहित अन्य लोग फिल्म सिटी में विज्ञापन फिल्म की शूटिंग में जुटे थे, तभी वे लोग सैनिकों के प्रति एकजुटता दिखाने के लिए शूटिंग रोक कर विरोध प्रदर्शन में शामिल हो गए। न्यूज एजेंसी भाषा की रिपोर्ट में सहवाग के हवाले से कहा गया- हम जो भी कहें या करें वह सैनिकों और उनके योगदान के लिए शायद कम ही होगा। हम केवल उनका शुक्रिया अदा कर सकते हैं। उनकी मदद करने के लिए जो कुछ कर सकते हैं, हमें करना चाहिए। हम बहुत दुखी हैं, लेकिन भविष्य में हम सभी के लिए एक बेहतर समय की आशा करते हैं।
भज्जी बोले कि उन्हें उम्मीद है कि शहीद हुए जवानों का बलिदान व्यर्थ नहीं जाएगा। बकौल हरभजन, “यह बड़ी ही मुश्किल घड़ी है, पर हमें एकजुट रहना होगा, ताकि वे हमें तोड़ने में सक्षम न हो सकें। मैं उन सभी सैनिकों के प्रति आभारी हूं जो हर समय हमारी रक्षा करते हैं। क्रिकेट खिलाड़ी या अभिनेता नायक नहीं हैं। राष्ट्र के असली नायक हमारे सैनिक ही हैं।” इस प्रदर्शन में प्रमुख फिल्म संगठनों और बड़ी संख्या में छायाकार, मेकअप मेन, वेशभूषा साज सज्जा करने वालों, जूनियर कलाकारों, वीडियो एडिटर, फाइटर और डांसरों ने भाग लिया।