पुडुचेरी के मंत्री आर कमलकान्नन शुक्रवार को कैबिनेट मीटिंग में सार्वजनिक बस से पहुंचे। दरअसल कॉपरेटिव पेट्रोल पंप ने बकाए बिल का भुगतान नहीं होने पर मंत्री जी की कार में पेट्रोल डालने से इंकार कर दिया था, जिसके चलते मंत्री जी को बस से कैबिनेट मीटिंग जाना पड़ा।

पुडुचेरी के मंत्री का बस में सफर करते हुए एक वीडियो भी सामने आया है, जहां वह आम यात्रियों की तरह बस कंडक्टर से टिकट लेते दिखाई दे रहे हैं। बस में सफर के दौरान शायद किसी यात्री ने यह वीडियो शूट कर सोशल मीडिया पर डाल दिया, जो काफी देखा जा रहा है।

बता दें कि आर कमलाकान्नन पुडुचेरी सरकार में कृषि मंत्री हैं। रिपोर्ट के अनुसार, कॉपरेटिव सुपरमार्केट ‘अमुधासुराबी’ का सरकारी विभाग और मंत्री परिषद के आधिकारिक वाहनों को की जाने वाली फ्यूल सप्लाई और अन्य उपभोक्ता उत्पादों का बीते पांच साल से बकाया भुगतान बाकी है। इसके चलते स्टोर को आर्थिक परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। हालात ये है कि अपने कर्मचारियों को बीते 6 माह से सैलरी भी नहीं दे पा रहा है।

यही वजह रही कि सुपरमार्केट स्टोर ने सरकारी विभागों और अन्य आधिकारिक वाहनों को 2 जनवरी से तेल सप्लाई रोकने का फैसला किया है। जब मंत्री आर कमलाकान्नन अपनी आधिकारिक गाड़ी में तेल भरवाने पहुंचे, तो सुपरमार्केट के प्रबंधन ने उन्हें मना कर दिया। इसके बाद मंत्री बस में सवार होकर कैबिनेट की मीटिंग में पहुंचे।