G20 Summit को देखते हुए दिल्ली सरकार ने 8, 9 और 10 सितंबर को राजधानी नई दिल्ली में सरकारी छुट्टी का ऐलान किया है। दिल्ली सरकार ने इससे जुड़ा एक नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। दिल्ली सरकार द्वारा जारी नोटिफिकेशन के अनुसार, दिल्ली सरकार के सभी सरकारी दफ्तरों, शिक्षण संस्थानों में 8 सितंबर शुक्रवार को अवकाश रहेगा। इसके बाद 9 और 10 सितंबर को शनिवार और रविवार का अवकाश है। जिन सरकारी दफ्तरों में शनिवार का अवकाश नहीं होता है, वहां भी 9 सितंबर को छुट्टी का ऐलान किया गया है।

नोटिफिकेशन में आगे कहा गया है कि राजधानी में स्थित सभी प्राइवेट ऑफिस और शिक्षण संस्थान भी 8 सितंबर शुक्रवार को बंद रहेंगे। इसके बाद 9 और 10 सितंबर को शनिवार और रविवार है। जिन प्राइवेट दफ्तरों और शिक्षण संस्थानों में शनिवार या रविवार को छुट्टी नहीं होती, उन्हें भी 9 सितंबर और 10 सितंबर को अवकाश देने के लिए कहा गया है।

नई दिल्ली जिले के बैंक और दुकानें रहेंगी बंद

दिल्ली सरकार के नोटिफिकेशन में कहा गया है कि नई दिल्ली पुलिस डिस्ट्रिक्ट में आने वाले कॉमर्शियल बैंक और उनके जुड़े दफ्तरों 8 सितंबर शुक्रवार को बंद रहेंगे। जिन दफ्तरों में शनिवार और रविवार का अवकाश नहीं रहता, वे दफ्तर भी 9 सितंबर और 10 सितंबर को बंद रहेंगे। इसके अलावा नई दिल्ली पुलिस डिस्ट्रिक्ट में आने वाली दुकानें भी 8 से 10 सितंबर तक बंद रहेंगी।

इससे पहले दिल्ली में जी-20 शिखर सम्मेलन के मद्देनजर राष्ट्रीय राजधानी में केंद्र सरकार सभी कार्यालयों को आठ से 10 सितंबर तक बंद रखने का आदेश दे चुकी है।। कार्मिक मंत्रालय द्वारा गुरुवार को जारी एक आदेश में कहा गया कि दिल्ली में स्थित केंद्र सरकार के कार्यालयों को आठ सितंबर से 10 सितंबर, 2023 तक बंद रखने का निर्णय लिया गया है।

आपको बता दें कि भारत G20 शिखर सम्मेलन की मेजबानी कर रहा है और मुख्य कार्यक्रम 9-10 सितंबर को दिल्ली में होगा। शिखर सम्मेलन में 29 देशों के प्रमुखों के साथ-साथ यूरोपीय संघ के शीर्ष अधिकारी शिरकत करेंगे। इसके अलावा आमंत्रित अतिथि देशों और 14 अंतरराष्ट्रीय संगठनों के प्रमुखों के भी इसमें भाग लेने की संभावना है

G20 समिट को लेकर कैसी है दिल्ली की तैयारी?

  1. दिल्ली पुलिस अपनी वेबसाइट के जरिए से एक ऑनलाइन हेल्प डेस्क शुरू करेगी। इसका मकसद इस बारे में पहले से विस्तृत जानकारी देना है कि प्रतिबंध कहां लगे हैं ताकि लोग इसके मुताबिक अपनी यात्रा की योजना बना सकें।
  2. दिल्ली पुलिस के परामर्श को मैपमाइइंडिया, गूगल मैप्स और अन्य सेवाओं के साथ भी साझा किया जाएगा ताकि वे उस दौरान इसे अपनी सेवाओं के साथ जोड़ कर सकें। 8 -10 सितंबर तक भारी और मध्यम मालवाहक वाहनों की आवाजाही नियंत्रित रहेगी। हालांकि, जरूरी सेवाओं से जुड़ी गाड़ियों की आवाजाही पर कोई असर नहीं पड़ेगा।
  3. दिल्ली पुलिस जी20 शिखर सम्मेलन के लिए सुरक्षा कवायद के तहत, किसी भी अफवाह फैलाने वाले या भड़काऊ पोस्ट को रोकने के लिए सोशल मीडिया पर नजर रखेगी, आपराधिक तत्वों की पहचान व जांच करेगी और शहर में मॉल, बाजारों व धार्मिक स्थलों पर ध्यान केंद्रित करेगी।
  4. राष्ट्रीय राजधानी में “अनुचित प्रवेश को रोकने के लिए” सभी सीमाओं को सील कर दिया जाएगा, हालांकि सामान्य वाहनों और लोगों को आवाजाही की अनुमति दी जाएगी। अगर कुछ विशेष समूह दो दिवसीय शिखर सम्मेलन के दौरान विरोध प्रदर्शन करने या उपद्रव मचाने की कोशिश करते हैं तो पुलिस उन्हें शहर में प्रवेश करने से रोक देगी।
  5. दिल्ली पुलिस की उन 19 महिला कमांडो ने चार सप्ताह का विशेष प्रशिक्षण पूरा कर लिया है, जिन्हें अगले महीने यहां होने वाली जी20 बैठकों के मद्देनजर शहर के प्रमुख स्थलों पर तैनात किया जाएगा। इन महिला कमांडो ने हाल में मध्य प्रदेश के करेरा में भारत-तिब्बत सीमा पुलिस (आईटीबीपी) के प्रशिक्षण केंद्र में बल द्वारा आयोजित चार सप्ताह का विशेष प्रशिक्षण सत्र पूरा किया है, जिसे ‘मार्क्सवुमेन कोर्स’ कहा जाता है।