पैगंबर मोहम्मद पर विवादित टिप्पणी को लेकर कई राज्यों में शुक्रवार (10 जून, 2022) को जुमे की नमाज के बाद हुए हिंसक विरोध प्रदर्शन को लेकर एक टीवी डिबेट में विश्व हिंदू परिषद के प्रवक्ता विनोद बंसल ने कई सवाल खड़े किए हैं। उन्होंने कहा कि अगर देश को अपना समझते हैं तो दूसरे देशों के कंधे पर बंदूक रखकर भारत पर गोलीबाजी क्यों करना चाहते हैं।
बता दें कि पैगंबर मोहम्मद पर विवादित टिप्पणी को लेकर बीजेपी से निष्कासित हुईं नूपुर शर्मा की गिरफ्तारी की मांग को लेकर प्रदर्शन किए जा रहे हैं। आज दिल्ली, उत्तर प्रदेश, बिहार, झारखंड, पंजाब और पश्चिम बंगाल में हिंसक विरोध प्रदर्शन की घटनाएं सामने आई हैं। इसे लेकर वीएचपी नेता ने नाराजगी जाहिर करते हुए सवाल खड़े किए हैं। उन्होंने कट्टरपंथियों को निशाने पर लेते हुए कहा कि इबादत के घर को आतंक का घर बनाने का काम क्यों किया जा रहा है।
विनोद बंसल ने कहा कि अगर देश को अपना समझते हैं तो दूसरे देशों के कंधे पर बंदूक रखकर भारत पर गोलीबाजी क्यों कर रहे हैं। अगर देश को अपना समझते हैं तो देश को जलाने के प्रयास क्यों करते हैं।
उन्होंने कहा, “अगर देश को अपना समझते हैं तो मस्जिद से निकलकल पत्थरबाज क्यों बन जाते हैं। आखिर इबादत के घर को आतंक का घर क्यों बनाना चाहते हो। इस्लाम की इस तरह की छवि जो बनाने की कोशिश कर रहे हैं, जो कंट्टरपंथी लोग हैं उनको अपने आप को इंटरोस्पेक्ट करना पड़ेगा।”
उन्होंने अजमल कसाब का जिक्र करते हुए कहा, “यह भारत है, हमने अजमल कसाब को भी कानूनी रूप से सहायता दी और कई साल तक रात के तीन बजे तक माननीय सर्वोच्च न्यायालय में रखा ताकि किसी गलत को फांसी ना हो जाए, जिसे गन चलाते हुए पूरे विश्व ने देखा था।”