दुबई से कोझीकोड जा रहे इंडिगो एयरलाइन्स के विमान में एक यात्री पर आतंकी संगठन आईएस के समर्थन में नारेबाजी करने के आरोप लगे हैं। IS के समर्थन में नारेबाजी होने के बाद विमान में अफरा-तफरी का माहौल बन गया और प्लेन को अचानक मुंबई की तरफ मोड़ना पड़ा। मुंबई पुलिस के मुताबिक इस संबंध में दो लोगों को हिरासत में लिया है, जिनसे पूछताछ की जा रही है।
इंडिया की फ्लाइट IGO89D में आईएसआईएस के समर्थन में नारे लगने के बाद मुंबई में फ्लाइट की इमरजेंसी लैंडिग करानी पड़ी। फ्लाइट मुंबई के छत्रपति शिवाजी एयरपोर्ट पर सुबह 9.15 बजे लैंड हुई, जिसके बाद फ्लाइट के सारे यात्रियों को सुरक्षित उतार लिया गया।
मुंबई की एयरपोर्ट पुलिस का कहना है कि फिलहाल यह साफ नहीं हो पाया कि फ्लाइट के अंदर हुई या नहीं। एयरपोर्ट पुलिस के डीसीपी ने न्यूज एंजेसी को बताया, “एयरलाइंस ने फ्लाइट में गलत व्यवहार कर रहे दो लोगों की पुलिस से शिकायत की थी, जिसके बाद उन्हें हिरासत में लिया गया है और पूछताछ की जा रही है। हालांकि अभी आईएस को लेकर नारेबाजी करने की बात कन्फर्म नहीं हुई है।”
जानकारी के मुताबिक विमान करीब सुबह 4-5 बजे दुबई से रवाना हुआ था। इसके थोड़ी देर बाद ही एक मुसाफिर ने कथित तौर पर IS के समर्थन में नारे लगाने शुरू कर दिए। क्रू मेंबर तुरंत हरकत में आया और फ्लाइल को मुंबई डायवर्ट किया गया और इसकी इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई। आरोपी शख्स को गिरफ्तार कर विमान की पुख्ता जांच के बाद इसे मुंबई से रवाना कर दिया गया है। विमान में 20 से ज्यादा यात्री सवार थे।
Read More:कुएं की जहरीली गैस से एक ही परिवार के तीन सदस्यों की मौत
Unruly behaviour onboard Dubai-Calicut Indigo flight: Two passengers detained by Airport Police in Mumbai
— ANI (@ANI) July 28, 2016
