देशभर में कोरोना के मामले काफी तेजी से बढ़ रहे हैं। पिछले 24 घंटे में देश में कोरोना के 2.5 लाख से ज्यादा मामले सामने आए हैं। इसके साथ ही लोग काफी बड़ी संख्या में कोरोना की जांच भी करवा रहे हैं लेकिन कई प्राइवेट लैब के अनुसार आईसीएमआर के 24 घंटे के अंदर इंट्री वाले नियमों से कोरोना टेस्टिंग में काफी देरी हो रही है।
बता दें कि स्वास्थ्य मंत्रालय ने कोरोना रिपोर्ट को आईसीएमआर पोर्टल में समय पर एंट्री करने को कहा गया है। स्वास्थ्य मंत्रालय के द्वारा जारी आदेश के अनुसार सभी तरह के लैब में आरटी पीसीआर, ट्रूनेटऔर रैपिड एंटीजन टेस्ट को समय सीमा के अंदर आईसीएमआर पोर्टल पर अपडेट करने को कहा गया है। साथ ही आदेश के अनुसार पॉजिटिव रिपोर्ट को 2 घंटे के अंदर और अन्य सभी रिपोर्ट को 24 घंटे के अंदर पोर्टल पर अपडेट करने के आदेश दिए गए हैं।
जेनस्ट्रिंग डायग्नोस्टिक सेंटर की चीफ गौरी अग्रवाल ने समाचार एजेंसी एएनआई से बातचीत में कहा कि कोरोना के बढ़ते मामले की वजह से कोरोना टेस्टिंग में काफी तेजी आ गई है और कई लोग अपने घर पर ही सैम्पल इक्कठा करवाने के लिए प्राइवेट लैब को कह रहे हैं। जिसकी वजह से थोड़ी दिक्कतें आ रही है. साथ ही गौरी ने कहा कि कोरोना टेस्टिंग करने वाले लैब के पास किसी भी तरह के संसाधन की कमी नहीं है लेकिन आईसीएमआर के 24 घंटे के अंदर एंट्री करने वाले नियम से टेस्टिंग में देरी हो रही है।
इसके अलावा गौरी अग्रवाल ने कहा कि कोरोना संक्रमण की इस लहर में बुजुर्ग लोगों की तुलना में युवा ज्यादा संक्रमित हो रहे हैं। कई लोगों में मुंह का सुखना, नाक बंद होना, आंख का लाल होना और सिरदर्द की शिकायतें देखने को मिल रही है जबकि सभी लोगों को बुखार की शिकायतें नहीं है। बता दें कि कोरोना की इस लहर में अबतक करीब 80000 बच्चे कोरोना संक्रमित हो चुके हैं।
पिछले 24 घंटे में ही देश में कोरोना के 2 लाख 61 हजार 500 नए मामले सामने आए हैं। इसी के साथ कुल पॉजिटिव केसों की संख्या 1.47 करोड़ के पार पहुंच गई है। वहीं, 1501 नई मौतों के साथ कुल मौतें 1 लाख 77 हजार 150 हो गई है।