Prithla (Haryana) Vidhan Sabha Election/Chunav Result 2024: फरीदाबाद जिले की पृथला सीट पर बीजेपी के टेकचंद शर्मा और कांगेस के रघुबीर तेवतिया के बीच मुकाबला है। हरियाणा की 90 विधानसभा सीटों पर 5 अक्टूबर को वोट डाले गए थे। चुनाव आयोग की वेबसाइट के मुताबिक, पृथला सीट पर वोटों की गिनती पूरी हो चकी है। कांग्रेस के रघुबीर तेवतिया 70262 वोट पाकर विजयी हुए हैं। उन्होंने बीजेपी के टेक चंद शर्मा को 20541 मतों से हरा दिया। टेक चंद शर्मा को 49721 वोट मिले।

पृथला विधानसभा क्षेत्र फरीदाबाद जिले में आता है। यह क्षेत्र 2009 में अस्तित्व में आया था। 2009 में पहली बार हुए चुनाव में कांग्रेस के रघुबीर सिंह ने इस सीट पर जीत का परचम लहराया था।

Hisar Vidhan Sabha Election Result 2024: हिसार से कांग्रेस के रामनिवास राड़ा आगे, निर्दलीय सावित्री जिंदल से कड़ी टक्कर

कौन-कौन हैं पृथला के चुनाव मैदान में?

बीजेपी ने जहां पृथला से टेकचंद शर्मा को टिकट दिया है, वहीं कांगेस ने रघुबीर तेवतिया पर भरोसा जताया है। पहली बार पृथला के चुनाव मैदान में उतरी जेजेपी ने पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता अरविंद भारद्वाज को इस सीट से उतारा था लेकिन उनके चुनाव मैदान से हटने के बाद जेजेपी नेता दुष्यंत चौटाला और आसपा (कांशीराम) प्रमुख चंद्रशेखर आजाद ने निर्दलीय उम्मीदवार दीपक डागर को समर्थन देने का ऐलान किया था।  

पृथला विधानसभा चुनाव 2019 परिणाम

2019 के विधानसभा चुनाव में निर्दलीय प्रत्याशी नयन पाल रावत ने इस सीट पर जीत हासिल की थी। उन्हें 43.95 % वोट शेयर के साथ 64,625 वोट मिले थे। उन्होंने कांग्रेस के रघुबीर तेवतिया को हराया था, जिन्हें 48,196 वोट (32.78 %) मिले थे। तीसरे स्थान पर बीजेपी के सोहन पाल थे जिन्हें 21,322 (14.50%) वोट मिले थे।

Haryana Assembly Election 2024: क्या एक बार फिर कांग्रेस को जीत दिला पाएंगे करण दलाल? जानिए पलवल का राजनीतिक समीकरण

पार्टी उम्मीदवार वोट
निर्दलीय नयन पाल रावत 64,625
कांग्रेस रघुबीर तेवतिया48,196
भाजपा सोहन पाल21,322

पृथला विधानसभा चुनाव 2014 परिणाम

2014 के चुनाव में बीएसपी के टेकचंद शर्मा ने 1179 वोटों से बीजेपी प्रत्याशी नयनपाल रावत को हराया था। टेकचंद को 37,178 वोट और नयनपाल को 35,999 वोट मिले थे। वहीं, कड़े मुक़ाबले में तीसरे स्थान पर रहे कांग्रेस के रघुबीर तेवतिया को 34,753 वोटों से संतोष करना पड़ा था।

पृथला सीट पर इस बार कुल 2.21 लाख वोटर्स मतदान करेंगे। इनमें से 1.17 लाख वोटर्स पुरुष और 1.03 लाख वोटर्स महिला हैं। महिला और पुरुष मतदाताओं के अलावा 8 थर्ड जेंडर के वोटर्स वोट करेंगे।