प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को देश को संबोधित किया। प्रधानमंत्री ने कहा कि कल से देश में जीएसटी बचत उत्सव शुरू होने जा रहा है। इस बचत उत्सव में आपकी बचत बढ़ेगी और आप अपनी पसंद की चीजों को खरीद पाएंगे। हमारे देश के दुकानदार, महिलाएं, किसान, गरीबों सभी को इस बचत उत्सव का बहुत बड़ा फायदा मिलेगा।
प्रधानमंत्री ने कहा कि साल 2017 में भारत ने जीएसटी रिफॉर्म की तरफ कदम बढ़ाया था। दशकों तक सभी लोग और देश के व्यापारी टैक्स के जाल में उलझे हुए थे। कई तरह के टैक्स हमारे देश में थे। एक शहर से दूसरे शहर में माल भेजना हो तो कितने सारे चेक पोस्ट पार करने होते थे, कितने सारे फॉर्म भरने पड़ते थे। कितनी सारी रुकावटें थी। हर जगह टैक्स के अलग-अलग नियम थे।
3 सितंबर को मोदी सरकार ने GST पर बड़ा फैसला लिया था। केंद्र सरकार ने 12 और 28 फीसदी का टैक्स स्लैब खत्म कर दिया था और अब सिर्फ दो टैक्स स्लैब 5 और 18 फीसदी ही लागू होंगे। टैक्स की नई दरें 22 सितंबर से लागू हो रही हैं।
यहां पढ़िए, पीएम मोदी के संबोधन की बड़ी बातें।
पेट्रोल जीएसटी के दायरे में अब तक नहीं आया- प्रियंका कक्कड़
जीएसटी सुधारों पर पीएम मोदी के राष्ट्र के नाम संबोधन पर आप प्रवक्ता प्रियंका कक्कड़ ने कहा, “…भाजपा ने दूध, दही, छाछ, पूजा पंडालों, मंदिरों और यहां तक कि प्रसाद पर भी जीएसटी कैसे लगा दिया…आज भी प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि सबके लिए एक समान टैक्स होगा, और ये बात पूरी तरह से सच्चाई से परे है… हम सब जानते हैं कि पेट्रोल इतना महंगा हो रहा है और आज भी ये जीएसटी के दायरे में नहीं आया है।”
PM Modi Speech Today Live Updates: पीएम मोदी ने लिया ऐतिहासिक फैसला- अश्विनी वैष्णव
जीएसटी सुधारों पर प्रधानमंत्री मोदी के राष्ट्र के नाम संबोधन पर केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा, “प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक ऐतिहासिक फैसला लिया है। उन्होंने जीएसटी में एक बड़ा सुधार लागू किया है… जैसा कि प्रधानमंत्री ने कहा, हमारे दैनिक उपयोग की 99% वस्तुएं, चाहे वह रसोई के बर्तन हों, कपड़े हों, बच्चों की पाठ्य सामग्री हो, टीवी, रेफ्रिजरेटर, स्कूटर या कार हों, उनकी कीमतें कम हो जाएंगी। बचत होगी। आप सभी को ‘जीएसटी बचत उत्सव’ की शुभकामनाएं।”
PM Modi Speech Today Live Updates: छोटे व्यापारियों को बर्बाद कर दिया- इमरान मसूद
जीएसटी सुधारों पर पीएम मोदी के राष्ट्र के नाम संबोधन पर कांग्रेस सांसद इमरान मसूद ने कहा, “…जब उन्होंने (सरकार ने) इसकी (जीएसटी सुधारों की) घोषणा की थी, तो बड़े तामझाम से दावा किया था कि इससे देश की अर्थव्यवस्था को बढ़ावा मिलेगा… हालांकि, ऐसा करके उन्होंने छोटे व्यापारियों को बर्बाद कर दिया है। पूरा देश इन लापरवाह और बिना सोचे-समझे लिए गए फैसलों का खामियाजा भुगत रहा है।”
PM Modi Speech Today Live Updates: गरीबों और आदिवासियों को लाभ होगा- जुएल ओराम
केंद्रीय जनजातीय मामलों के मंत्री जुएल ओराम ने कहा, “यह एक स्वागत योग्य कदम है। हम जीएसटी को कम करने और कल से इसे लागू करने के लिए प्रधानमंत्री मोदी का स्वागत करते हैं। इससे देश के गरीबों और आदिवासियों को लाभ होगा। बहुत सी चीजों पर जीरो जीएसटी लागू किया गया है, यह बहुत फायदेमंद होगा। 12 लाख रुपये तक की आयकर छूट भी लोगों के हित में एक बहुत अच्छा कदम है…”
PM Modi Speech Today Live Updates: मेड इन इंडिया सामान खरीदें- रामदास अठावले
जीएसटी सुधारों पर पीएम मोदी के राष्ट्र के नाम संबोधन पर केंद्रीय मंत्री रामदास अठावले ने कहा, “… उन्होंने देश के लोगों को ‘मेड इन इंडिया’ के बारे में बताया है। लोग जो भी सामान खरीदना चाहते हैं, उन्हें मेड इन इंडिया सामान खरीदना चाहिए, न कि बाहर बने सामान। अगर हम सब कुछ यहीं बनाने का संकल्प लें, तो इससे करोड़ों लोगों को रोजगार मिलेगा और आत्मनिर्भर भारत का सपना पूरा होगा।”
डोनाल्ड ट्रंप के बयानों का जवाब क्यों नहीं दे रहे मोदी- डी. राजा
जीएसटी सुधारों को लागू करने की घोषणा वाले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के भाषण पर सीपीआई नेता डी. राजा ने कहा, “जीएसटी पर संसद में चर्चा हुई… इसमें कई खामियां हैं… आखिरकार सरकार कुछ बदलावों पर सहमत हुई है। अब सवाल यह है कि वे कीमतें कब कम करेंगे, खासकर आवश्यक वस्तुओं पर… प्रधानमंत्री मोदी तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था होने के नाम पर अर्थव्यवस्था को लेकर कई दावे करते हैं… प्रधानमंत्री मोदी डोनाल्ड ट्रंप के बयानों का जवाब क्यों नहीं दे रहे हैं?”
PM Modi Speech Today Live Updates: आम आदमी पर टैक्स लगा रही भाजपा सरकार- सरवनन अन्नादुरई
जीएसटी सुधारों पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के भाषण पर डीएमके नेता सरवनन अन्नादुरई ने कहा, “मुझे नहीं पता कि प्रधानमंत्री किस डेटा पर बोल रहे हैं क्योंकि केंद्र सरकार कभी डेटा जारी नहीं करती… शायद, प्रधानमंत्री को वह डेटा उपलब्ध कराना चाहिए जिसके आधार पर वह दावा करते हैं कि 25 करोड़ लोगों को गरीबी से बाहर निकाला गया है। मुझे लगता है कि यह उल्टा है… प्रधानमंत्री के भाषण लेखकों को इस तरह के व्यापक बयान देने से पहले दो बार सोचना चाहिए… लोग समझ गए हैं कि कैसे भाजपा सरकार आम आदमी पर टैक्स लगा रही है और अपने कॉरपोरेट दोस्तों को जाने दे रही है।”
PM Modi Speech Today Live Updates: नौ सौ चूहे खाकर, बिल्ली हज को चली! – मल्लिकार्जुन खड़गे
आपकी सरकार ने कांग्रेस के सरल और कुशल GST के बजाय, अलग-अलग 9 स्लैब से वसूली कर “गब्बर सिंह टैक्स” लगाया और 8 साल में ₹55 लाख करोड़ से ज़्यादा वसूले। अब आप ₹2.5 लाख करोड़ के “बचत उत्सव” की बात कर के जनता को गहरे घाव देने के बाद मामूली बैंड ऐड लगाने की बात कर रहे हैं! जनता कभी नहीं भूलेगी कि आपने उनके दाल-चावल-अनाज, पेंसिल, किताबें, इलाज, किसानों के ट्रैक्टर — सबसे GST वसूला था। आपकी सरकार को तो जनता से माफ़ी मांगनी चाहिये।
PM Modi Speech Today Live Updates: स्वदेशी से आत्मनिर्भर और विकसित भारत बनेगा- मौर्य
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के भाषण पर उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने कहा, “…पहले एक राष्ट्र एक कर जीएसटी लागू किया गया। अब जीएसटी बजट महोत्सव आ गया है। अब गरीब भी महंगी चीजें खरीद सकते हैं क्योंकि उन्हें अब पहले जैसी कीमत नहीं चुकानी पड़ेगी… प्रधानमंत्री मोदी ने स्वदेशी अपनाने का आह्वान किया है…स्वदेशी आंदोलन की शुरुआत राष्ट्रपिता महात्मा गांधी ने की थी… इससे आत्मनिर्भर और विकसित भारत बनेगा।”
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के भाषण पर उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा, “उत्तराखंड की जनता की ओर से मैं प्रधानमंत्री मोदी का आभार व्यक्त करता हूं कि उन्होंने 15 अगस्त को लाल किले से कहा था कि दिवाली से पहले देशवासियों के लिए जीएसटी में बड़े सुधार किए जाएंगे। प्रधानमंत्री ने नवरात्रि के पहले ही दिन देशवासियों को यह तोहफा दिया है। इसका लाभ सभी को मिलेगा। उन्होंने जो स्वदेशी का आह्वान किया है, उसे हम उत्तराखंड में भी बढ़ावा देंगे… व्यापारी समुदाय और देशवासियों की मांग थी कि जीएसटी में बदलाव किए जाएं, वे सुधार कल से लागू होंगे। इससे खरीदारी बढ़ेगी।”
PM Modi Speech Today Live Updates: जीएसटी के कारण 90% लोगों को नुकसान हुआ- पप्पू यादव
पूर्णिया से निर्दलीय सांसद पप्पू यादव ने कहा, “जब राहुल गांधी बार-बार जीएसटी ढांचे की खामियों की ओर इशारा कर रहे थे, तब पीएम मोदी को यह बात समझ नहीं आई और अब वह अचानक बदलाव कर रहे हैं… जीएसटी के कारण 90% लोगों को नुकसान हुआ है… क्या पीएम को जीएसटी के बारे में पता भी है?”
PM Modi Speech Today Live Updates: ऐसा लगता है कि भारत की विदेश नीति काफी खराब है- सौरभ भारद्वाज
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के भाषण पर आप दिल्ली अध्यक्ष सौरभ भारद्वाज ने कहा, “…ऐसा लग रहा था कि प्रधानमंत्री मोदी H-1B आवेदकों को प्रायोजित करने वाली कंपनियों द्वारा ली जाने वाली फीस को 100,000 डॉलर तक बढ़ाने और अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप द्वारा टैरिफ लगाने के बारे में कुछ कहेंगे, लेकिन जीएसटी की खबर बहुत पुरानी है। प्रधानमंत्री मोदी पहले रात 8 बजे राष्ट्र को संबोधित करते थे, लेकिन आज शाम 5 बजे, शायद इसलिए क्योंकि आज रात 8 बजे भारत बनाम पाकिस्तान मैच है…ऐसा लगता है कि भारत की विदेश नीति काफी खराब है…अब लोगों के मन में एक उदासीनता है।”
PM Modi Speech Today Live Updates: पीएम मोदी को वोट चोरी पर बोलना चाहिए था- अजय राय
प्रधानमंत्री मोदी के राष्ट्र के नाम संबोधन पर उत्तर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अजय राय ने कहा, “…पीएम मोदी को इस पर भी कुछ बोलना चाहिए था कि किस तरह वोट चुराए जा रहे हैं और सरकारें बनाई जा रही हैं। यह बहुत दुर्भाग्यपूर्ण है।”
PM Modi Speech Today Live Updates:जीएसटी सुधार से चीजें सस्ती होंगी- प्रवीण खंडेलवाल
पीएम मोदी के राष्ट्र के नाम संबोधन पर भाजपा सांसद प्रवीण खंडेलवाल ने कहा, “कल से शुरू हो रहे नवरात्र भारत के लिए एक नया सवेरा लेकर आ रहे हैं। इसका श्रेय प्रधानमंत्री मोदी को जाता है। जीएसटी में इतना बड़ा कर सुधार पहली बार हुआ है। 400 से ज़्यादा वस्तुओं पर कर 12% और 18% से घटाकर 5% कर दिया गया है… इससे चीज़ें सस्ती होंगी… मैं प्रधानमंत्री मोदी को विश्वास दिलाता हूं कि देश के व्यापारी इसका हर लाभ उपभोक्ताओं तक पहुंचाएंगे।”
PM Modi Speech Today Live Updates: ‘आत्मनिर्भर भारत के अभियान में शामिल हों- मोदी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, “मैं सभी राज्य सरकारों से भी आग्रह करता हूं कि वे ‘आत्मनिर्भर भारत’ और स्वदेशी के इस अभियान में शामिल हों और अपने राज्यों में उत्पादन बढ़ाकर निवेश का माहौल बनाएं… जब राष्ट्र और राज्य मिलकर काम करेंगे, तो ‘आत्मनिर्भर भारत’ का सपना पूरा होगा।”
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, “आज जाने-अनजाने में कई विदेशी उत्पाद हमारी रोजमर्रा की जिंदगी का हिस्सा बन गए हैं… हमें ऐसे उत्पाद खरीदने चाहिए जो भारत में बने हों, जिनमें हमारे देश के युवाओं की मेहनत लगी हो… हमें हर घर को स्वदेशी का प्रतीक बनाना होगा, हर दुकान को स्वदेशी से सजाना होगा।”
PM Modi Speech Today Live Updates: ममता बनर्जी को जाता है श्रेय- कुणाल घोष
तृणमूल कांग्रेस के नेता कुणाल घोष ने कहा, “जीएसटी दरें वास्तव में जनविरोधी थीं… ममता बनर्जी ने इसके खिलाफ आवाज उठाई। फिर पूरा देश इसके खिलाफ उठ खड़ा हुआ। केंद्र सरकार जीएसटी दरों को बदलने के लिए मजबूर हुई। अब वे इसका श्रेय लेने की कोशिश कर रहे हैं, लेकिन आपने ऐसी दरें शुरू ही क्यों कीं… ममता बनर्जी और एआईटीसी ने इस ओर ध्यान दिलाया और उन्हें बदलाव लाने के लिए मजबूर किया, इसलिए इसका श्रेय ममता बनर्जी को जाता है।”
PM Modi Speech Today Live Updates: MSMEs, लघु उद्योगों और कुटीर उद्योगों को होगा फायदा- मोदी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, “विकसित भारत के लक्ष्य तक पहुंचने के लिए हमें आत्मनिर्भरता के मार्ग पर चलना होगा और भारत को आत्मनिर्भर बनाने की एक बहुत बड़ी ज़िम्मेदारी हमारे MSMEs पर भी है। देश के लोगों को जो चाहिए, जो हम अपने देश में बना सकते हैं, वो हमें यहीं देश में बनाना चाहिए… GST दरों में कमी और नियमों व प्रक्रियाओं के सरलीकरण से हमारे MSMEs, लघु उद्योगों और कुटीर उद्योगों को बहुत लाभ होगा।”
PM Modi Speech Today Live Updates: 2.5 लाख करोड़ से ज़्यादा की बचत होगी- मोदी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, “हम ‘नागरिक देवो भव’ के मंत्र पर चलते हुए आगे बढ़ रहे हैं और इसकी झलक हमें अगली पीढ़ी के जीएसटी सुधारों में दिखाई दे रही है। अगर आयकर छूट और जीएसटी छूट को मिला दें, तो एक साल में लिए गए फैसलों से देश के लोगों को 2.5 लाख करोड़ रुपये से ज़्यादा की बचत होगी और इसलिए मैं कहता हूं, यह बचत उत्सव है।”
PM Modi Speech Today Live Updates: अब सिर्फ़ 5% और 18% के टैक्स स्लैब होंगे- मोदी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, “नए स्वरूप में अब सिर्फ़ 5% और 18% के टैक्स स्लैब होंगे। इसका मतलब है कि रोज़मर्रा की ज़्यादातर चीज़ें सस्ती हो जाएंगी। खाने-पीने की चीज़ें, दवाइयां, साबुन, ब्रश, पेस्ट, स्वास्थ्य और जीवन बीमा, ऐसी कई चीज़ें और सेवाएं या तो टैक्स-मुक्त होंगी या फिर सिर्फ़ 5% टैक्स देना होगा। जिन चीज़ों पर पहले 12% टैक्स लगता था, उनमें से 99% चीज़ें अब 5% टैक्स के स्लैब में आ गई हैं।”
PM Modi Speech Today Live Updates:भविष्य के सपनों को ध्यान में रखते हुए लागू किए जा रहे जीएसटी सुधार
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, “सुधार एक सतत प्रक्रिया है। जैसे-जैसे समय बदलता है और देश की ज़रूरतें बदलती हैं, अगली पीढ़ी के सुधार भी उतने ही ज़रूरी हैं। ये नए जीएसटी सुधार, देश की वर्तमान ज़रूरतों और भविष्य के सपनों को ध्यान में रखते हुए लागू किए जा रहे हैं।”
PM Modi Speech Today Live Updates: करों के जाल में उलझे हुए थे लोग- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कहते हैं, “…जब भारत ने 2017 में GST सुधार की शुरुआत की, तो इसने एक पुराने इतिहास को बदलने और एक नए इतिहास के निर्माण की शुरुआत की। दशकों से, हमारे देश के लोग और हमारे देश के व्यापारी विभिन्न करों के जाल में उलझे हुए थे।”
PM Modi Speech Today Live Updates: त्योहारों के इस मौसम में सबका मुंह मीठा होगा- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, “त्योहारों के इस मौसम में सबका मुंह मीठा होगा। देश के हर परिवार की खुशियां बढ़ेंगी… मैं अगली पीढ़ी के जीएसटी सुधारों और ‘बचत उत्सव’ के लिए देश भर के लाखों परिवारों को हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं देता हूं।”
PM Modi Speech Today Live Updates: देश में शुरू हो रहा ‘जीएसटी बचत उत्सव’
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, “कल से देश में ‘जीएसटी बचत उत्सव’ शुरू हो रहा है। आपकी बचत बढ़ेगी और आप अपनी पसंदीदा चीजें खरीद सकेंगे…’जीएसटी बचत उत्सव’ से समाज के सभी वर्गों को लाभ होगा।”