भारत के राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी का सामान राष्ट्रपति भवन से बटोरा जाने लगा है। इतना ही नहीं राष्ट्रपति के लिए नए घर की खोज भी की जाने लगी है। इसके लिए प्रणव की सचिव ओमिता पॉल ने कैबिनेट सचिव पीके सिन्हा को एक पत्र लिखकर राष्ट्रपति के लिए बंगला खोजने की इजाजत मांगी है। उस घर में प्रणव रिटायर होने के बाद रहेंगे। गौरतलब है कि प्रणव मुखर्जी का कार्यकाल 25 जुलाई 2017 को खत्म हो जाएगा। मिली जानकारी के मुताबिक, पीके सिन्हा को कुछ जगहों के नाम शॉर्टलिस्ट करके भी भेजे गए हैं। माना जा रहा है कि सुरक्षा और बाकी लिहाज से घर की तलाश करने में 6 से 8 महीने का वक्त लग सकता है। यह सब इसलिए किया जा रहा है क्योंकि प्रणव का दूसरी बार राष्ट्रपति बनना तय नहीं है। प्रणव की कुछ चीजें तो उनके नए बंगले में उनके साथ जाएंगी और बाकी की चीजें उनके कोलकाता वाले घर भेज दी जाएंगी।

प्रणव मुखर्जी का दिल्ली के तालकटोरा रोड पर भी घर है। प्रणव ने अपनी जिंदगी के 20 साल वहीं गुजारे हैं। लेकिन प्रणव अब वहां नहीं रहना चाहते। इसके साथ ही वह घर अब सुरक्षा के लिहाज से भी ठीक नहीं है। राष्ट्रपति का बंगाल में भी एक घर है। वह वहां के सोनटूकरी (जगनीपुर) इलाके में है। वहां से प्रणव 2004 से 2012 के बीच सांसद रहे थे। इससे पहले वह पहली बार 1969 में राज्यसभा के लिए चुने गए। एक बार राज्यसभा की ओर गए तो कई सालों तक जनता के बीच जाकर चुनाव नहीं लड़ा। सियासी जिंदगी में करीब 35 साल बाद उन्होंने लोकसभा का रुख किया था।

Read Also: पांच दिन प्रणव मुखर्जी के मेहमान बन लौटे राइटर अमिताव घोष ने शेयर कीं राष्‍ट्रपति भवन के अंदर की ये तस्‍वीरें