एक कार्यक्रम के दौरान ड्यूटी पर तैनात महिला सुरक्षाकर्मी गिरी तो राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद और वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण उनका हालाचाल लेने मंच से नीचे पहुंचे। इस दौरान दोनों ने कुछ देर के लिए महिला सुरक्षाकर्मी की तबीयत के बारे में जाना। इसका एक वीडियो भी सामने आया है। वीडियो में देखा जा सकता है कि राष्ट्रगान के दौरान महिला सुरक्षाकर्मी गिर जाती हैं। इसके बाद राष्ट्रपति और वित्ती मंत्री मंच से उतरकर उनकी खैरियत पूछते हैं।

दोनों विज्ञान भवन में आयोजित पहले राष्ट्रीय कार्पोरेट सामाजिक उत्तरदायित्व (सीएसआर) पुरस्कार समारोह में शिरकत करने पहुंचे थे। महिला सुरक्षाकर्मी से हालचाल जानने के बाद वह वापस मंच पर चले गए। दोनों के इस व्यव्हार की जमकर सराहना हो रही है। राष्ट्रपति के समारोह स्थल से जाते समय लोगों ने तालियां बजा कर उनका अभिवादन किया।

वहीं बताया जा रहा है कि कार्यक्रम में मौजूदा केंद्रीय मंत्री अनुराग सिंह ठाकुर ने भी महिला पुलिस कर्मी से बातचीत की और ठाकुर ने उन्हें पानी की बोतल दी। बता दें कि इस कार्यक्रम में कॉर्पोरेट मामलों के सचिव इंजेटी श्रीनिवास भी मौजूद थे।

बता दें कि 19 कॉर्पोरेट कंपनियों को सीएसआर पुरस्कार मिलता है। केंद्रीय कॉर्पोरेट मंत्रालय ने इन पुरसकारों की शुरुआत की है। पुरस्कार के लिए 528 प्रविष्टियां प्राप्त हुई थीं । इनमें से तीन वर्गों में पुरस्कार के लिए 19 कंपनियों का चयन किया गया है।

पुरस्कार की तीन श्रेणियां सीएसआर में उत्कृष्टता के लिए कॉरपोरेट पुरस्कार , चुनौतीपूर्ण परिस्थितियों में सीएसआर के क्षेत्र में कॉरपोरेट पुरस्कार, राष्ट्रीय प्राथमिकता योजनाओं में योगदान के आधार पर पुरस्कार हैं।