President Murmu Helicopter Wheels Sink: केरल के प्रमादम में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू को ले जा रहे हेलीकॉप्टर के पहिए राजीव गांधी इंडोर स्टेडियम के कच्चे कंक्रीट वाले हेलीपैड पर उतरते ही धंस गए। मौके पर मौजूद पुलिस और फायर डिपार्टमेंट के कर्मचारी हेलीकॉप्टर को हाथ से धकेल कर उसे बाहर निकलाते हुए नजर आए। इसका एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

जिले के एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि आखिरी समय में हेलीकॉप्टर उतारने के लिए स्टेडियम को चुना गया था और इसलिए मंगलवार देर रात वहां हेलीपैड बनाया गया। पहले विमान को पंबा के पास ही निलक्कल में उतारने की योजना बनाई गई थी। लेकिन खराब मौसम की वजह से इसे प्रमादम में उतारने का फैसला किया गया। अधिकारी ने बताया, “कंक्रीट पूरी तरह से जम नहीं पाया था इसलिए जब हेलीकॉप्टर उतरा तो वह उसका वजन नहीं संभाल सका और जहां पहिए जमीन को छू रहे थे, वहां गड्ढे बन गए।”

चार दिवसीय केरल यात्रा पर द्रौपद्री मुर्मू

बता दें कि राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू चार दिवसीय केरल दौरे पर हैं। वह बुधवार को सबरीमाला मंदिर में दर्शन करेंगी। चार दिवसीय यात्रा पर मंगलवार शाम राज्य की राजधानी तिरुवनंतपुरम पहुंचीं राष्ट्रपति राजभवन में ठहरीं और बुधवार सुबह हेलीकॉप्टर से 160 किलोमीटर दूर पथानामथिट्टा जिले के सबरीमाला के लिए रवाना हुईं। सबरीमाला दर्शन के बाद वह शाम को तिरुवनंतपुरम लौट आएंगी। गुरुवार को वह राजभवन में पूर्व राष्ट्रपति के.आर. नारायणन की एक प्रतिमा का अनावरण करेंगी।

बाद में, वह वर्कला में शिवगिरी मठ में श्री नारायण गुरु के महासमाधि शताब्दी समारोह का उद्घाटन करेंगी और कोट्टायम जिले के पाला में सेंट थॉमस कॉलेज के प्लेटिनम जुबली समारोह के समापन समारोह में भाग लेंगी। राष्ट्रपति मुर्मू 24 अक्टूबर को एर्नाकुलम में सेंट टेरेसा कॉलेज के शताब्दी समारोह में भाग लेकर अपनी केरल यात्रा का समापन करेंगी।

ये भी पढ़ें: दिव्यांग बच्चों ने गाया ‘बार-बार दिन ये आए’ तो भावुक हुईं राष्ट्रपति मुर्मू