राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू 29 जुलाई को महाराष्ट्र में रहेगीं। इस दिन वो राज्य के पुणे शहर स्थित सिम्बायोसिस इंटरनेशनल कैंपस में दीक्षांत समारोह में शामिल होंगी। जिसके लिए पुणे के जिलाधिकारी सुहास दिवासे ने सुचारू ट्रैफिक के लिए जिले के लावले इलाके में स्थित 14 स्कूलों को दोपहर 1 बजे तक के लिए स्कूलों को बंद करने का आदेश भी दिया है।
राष्ट्रपति मुर्मू की यात्रा को लेकर 29 जुलाई को पुणे के 14 स्कूल बंद रहेंगे। इस दौरान बंद रहने वाले स्कूलों में पेरीविंकल इंग्लिश मीडियम स्कूल सुस, डॉल्फिन इंग्लिश मीडियम स्कूल तपकीर वस्ती, विद्या वैली स्कूल सुस, श्रीनिवास प्री प्राइमरी स्कूल, नानासाहेब सासर बिल्डिंग सुस, आदित्य प्री प्राइमरी स्कूल, पारखे वस्ती सुसगांव, पोद्दार जंबो किड्स सुसगांव, ट्री हाउस सेकेंडरी स्कूल, पारखे वस्ती सुसगांव, ऑर्किड इंटरनेशनल स्कूल सुसगांव, जिला परिषद स्कूल सुसगांव कामन, संस्कारोदय प्राइमरी स्कूल, शीतला देवी नगर, लिटिल बेरीज प्री प्राइमरी स्कूल थकसेन नगर, किड्जी प्री प्राइमरी स्कूल सुसगांव, श्री विद्या प्री प्राइमरी स्कूल और ध्रुव ग्लोबल स्कूल सिम्बायोसिस लावले शामिल हैं।
राष्ट्रपति के दौरे को लेकर जिलाधिकारी दिवासे ने कहा कि इन 14 स्कूलों को दोपहर 1 बजे तक के लिए बंद करने का फैसला इसलिए लिया गया है ताकि राष्ट्रपति के काफिले को सुचारु रूप से ट्रैफिक सुनिश्चित किया जा सके। वहीं इस दौरे को लेकर पुलिस सुत्रों का कहना है कि राष्ट्रपति का दौरा जिस सिम्बायोसिस इंटरनेशनल कैंपस में होना है उसकी ओर जाने वाली सड़क काफी संकरी है। इस वजह से सुरक्षा प्रोटोकॉल के तहत ट्र्रैफिक मैनेज करने में समस्या होती। इसी को देखते हुए इलाके के 14 स्कूलों को बंद करने का आदेश हुआ है।
वहीं 29 जुलाई को राष्ट्रपति द्रौपद्री मुर्मू महाराष्ट्र राज्य के विधान परिषद शताब्दी समारोह के अवसर पर विधानमंडल को भी संबोधित करेंगी। इसकी जानकारी महाराष्ट्र विधानसभा अध्यक्ष राहुल नार्वेकर और विधान परिषद की उपसभापति नीलम गोरहे ने इसकी जानकारी पत्रकारों को साझा की।