प्रयागराज महाकुंभ में 29 जनवरी को मौनी अमावस्या के दिन दूसरा अमृत स्नान होगा। इससे पहले मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने संतों और श्रद्धालुओं के लिए खास प्रार्थना की है। इसके साथ ही मौनी अमावस्या स्नान के लिए अखाड़ों के परंपरागत अमृत स्नान की संशोधित समय-सारिणी जारी कर दी गई है। मेलाधिकारी महाकुम्भ विजय किरन आनंद ने स्नान का क्रम और समय जारी कर दिया है।

महाकुंभ में उमड़ रही श्रद्धालुओं की भारी भीड़ को देखते हुए महाकुंभ प्राधिकरण ने मौनी अमावस्या स्नान पर्व को लेकर एडवाइजरी जारी है। एडवाइजरी में साफ तौर पर कहा गया है कि श्रद्धालु संगम घाट तक पहुंचने के लिए निर्धारित लेन का इस्तेमाल करें और वापसी वाली लेन से ही बाहर निकलें। बेवजह अधिक देर तक घाटों पर न रूकें।

पुलिस ने की जनसहयोग की अपील

महाकुंभ नगर के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक राजेश द्विवेदी ने जन सहयोग की अपील करते हुए कहा कि महाकुंभ के दूसरे अमृत स्नान, मौनी अमावस्या के लिए कड़े इंतजाम किए गए हैं। हम श्रद्धालुओं से पुलिस के साथ सहयोग करने, सतर्क रहने और जरूरत पड़ने पर मदद मांगने का आग्रह करते हैं। श्रद्धालुओं से अपील की गई है कि वे बैरिकेड्स और पांटून पुलों पर धैर्य बनाए रखें, जल्दबाजी या धक्का-मुक्की से बचें क्योंकि इससे दुर्घटना हो सकती है।

रेलवे बोर्ड के अध्यक्ष और सीईओ सतीश कुमार ने मंगलवार को कहा कि रेलवे ‘मौनी अमावस्या’ पर महाकुंभ मेले में आने वाले लाखों श्रद्धालुओं के लिए 190 विशेष ट्रेनों सहित 360 ट्रेनें चला रहा है। बुधवार को ‘मौनी अमावस्या’ पर ‘अमृत स्नान’ से महाकुंभ में लगभग 10 करोड़ तीर्थयात्रियों के आने की उम्मीद है।

मौनी अमावस्या पर शाही स्नान के लिए एडवाइजरी

एडवाइजरी में कहा गया है कि लाखों तीर्थयात्रियों के आने की संभावना को देखते हुए सभी श्रद्धालुओं के लिए सुचारू और सुरक्षित अनुभव सुनिश्चित करने के लिए व्यापक प्रबंध किए गए हैं। मेला प्रशासन और पुलिस ने सुरक्षा और भीड़ प्रबंधन उपायों को मजबूत किया है। मेला पुलिस, यातायात अधिकारी और विशेषज्ञ डॉक्टरों सहित समर्पित टीमें किसी भी आपात स्थिति में सहायता प्रदान करने के लिए 24 घंटे ड्यूटी पर रहेंगी।

पढ़ें- महाकुंभ मेला प्रशासन के लिए UPSC से भी कड़ा इम्तहान, मौनी अमावस्या पर प्रयागराज की आबादी होगी ब्रिटेन से दोगुनी

सीएम योगी ने दी शुभकामनाएं

वहीं, सोशल मीडिया पर पोस्ट के जरिए सीएम योगी ने सभी को शुभकामनाएं भी दी हैं। मुख्यमंत्री ने लिखा, “सनातन आस्था के महापर्व महाकुंभ-2025 में मौनी अमावस्या के महाव्रत में शामिल होने वाले सभी पूज्य संतों, साधकों एवं श्रद्धालुओं का हार्दिक अभिनंदन एवं प्रदेश वासियों को मौनी अमावस्या की शुभकामनाएं! दिव्य-भव्य-डिजिटल महाकुम्भ 2025 प्रयागराज में ‘अमृत स्नान’ के महापुण्य को प्राप्त करने के लिए पधारे सभी साधु-संत गण, कल्पवासियों और श्रद्धालुओं का हृदय से अभिनंदन! माँ गंगा, भगवान भास्कर की कृपा आप सभी पर बनी रहे, सारे देशवासी एकजुट रहें, यही प्रार्थना है।”

संगम स्नान करने के लिए आ रहे श्रद्धालुओं को 28 से 30 जनवरी तक शटल बसों में किराया नहीं देना होगा

श्रद्धालुओं की भारी भीड़ को देखते हुए महाकुंभ क्षेत्र और उसके आसपास के बड़े हिस्से को नो व्हीकल जोन घोषित कर दिया गया है। मेला क्षेत्र में चल रहे सेंट्रल हॉस्पिटल में ओपीडी सेवाएं भी 24 घंटे उपलब्ध रहेंगी। मौनी अमावस्या पर प्रयागराज संगम स्नान करने के लिए आ रहे श्रद्धालुओं को 28 से 30 जनवरी तक शटल बसों में किराया नहीं देना होगा। शहर में 13 रूटों पर शटल बसों का संचालन होगा। सभीअस्थाई बस अड्डों और एयरपोर्ट से शटल बसों का संचालन किया जाएगा।

इस व्रत कथा के बिना अधूरा है मौनी अमावस्या का व्रत, जानें संपूर्ण पौराणिक व्रत कथा

मेला क्षेत्र में 1000 से अधिक मेडिकलकर्मी तैनात

उत्तर प्रदेश सरकार ने मौनी अमावस्या के मौके पर बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं के जुटने के मद्देनजर यहां 1000 से अधिक मेडिकल कर्मियों को तैनात किया है। एक आधिकारिक बयान के अनुसार, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर मेले के हर सेक्टर में आधुनिक चिकित्सा सुविधाएं उपलब्ध कराई गई हैं।

बयान में कहा गया है, “महाकुंभनगर में 300 विशेषज्ञ डॉक्टर सुपर स्पेशल हॉस्पिटल में तैनात किए गए हैं। ये डॉक्टर किसी भी आपात स्थिति से निपटने के लिए तैयार हैं। अब तक 2 लाख से अधिक मरीज यहां के केंद्रीय समेत अन्य अस्पतालों में ओपीडी सेवाओं का लाभ उठा चुके हैं। साथ ही ढाई लाख से अधिक पैथोलॉजी टेस्ट अब तक किए जा चुके हैं।” बयान में कहा गया है कि आधुनिक चिकित्सा सुविधाओं के साथ सरकार ने मेले को सुरक्षित और स्वस्थ बनाने के लिए हर संभव कदम उठाए हैं। पढ़ें- मौनी अमावस्या पर जा रहे हैं महाकुंभ? मेला प्रशासन ने जारी की एडवाइजरी, इन बातों का रखें खास ख्याल