‘बालिका वधु’ फेम प्रत्यूषा बनर्जी ने शुक्रवार को कथित तौर पर आत्महत्या कर ली। प्रत्यूषा के दोस्त इस बात को मानने के लिए तैयार नहीं हैं कि वह आत्महत्या कर सकती हैं। राखी सावंत से लेकर एजाज खान तक कई लोग प्रत्यूषा के बॉयफ्रेंड राहुल राज के बारे में सवाल उठा रहे हैं। एजाज ने मीडिया को बताया कि प्रत्यूषा के चेहरे पर चोट के निशान हैं, जबकि राखी ने तो यहां तक दावा कर दिया कि राहुल राज उनका फोन तक उठाकर ले गया है।
आपको बता दें कि राहुल राज भी टीवी एक्टर हैं। वह स्टेट लेवल पर क्रिकेट भी खेल चुके हैं। राहुल ने खुद एक इंटरव्यू में दावा किया था कि वह भारतीय टीम के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी के साथ क्रिकेट खेल चुके हैं। धोनी की तरह राहुल भी झारखंड से ही हैं।
राहुल राज का जन्म 31 अगस्त 1987 को हुआ था। उनका निक नेम सोनू है। फिलहाल राहुल युवा टाइगर के नाम से एक क्रिकेट क्लब भी चलाते हैं। उसके क्रिकेट क्लब से कई टीवी सेलेब्स भी जुड़े हैं।
शुरुआत में क्रिकेट खेलने के बाद राहुल एक्टिंग और मॉडलिंग की दुनिया में आ गए। उनका पहला टीवी सीरियल ”माता की चौकी था।” इसके अलावा वह ”अंबर धारा”, ”गणेश लीला” और ”अजब गजब प्रेम” जैसे सीरियल्स में भी काम कर चुके हैं। राहुल की खुद की इवेंट मैनेजमेंट कंपनी है। इसके अलावा वह युवा टाइगर एंटरटेनमेंट और मैग्नम ओप्स नाम से प्रोडक्शन हाउस भी चलाते हैं।
राहुल और प्रत्यूषा 2013 में पहली बार एक दोस्त के जरिए पार्टी में मिले थे। इसी के बाद से ही दोनों डेट कर रहे थे। राहुल और प्रत्यूषा रियलिटी शो पावर कपल में भी एकसाथ नजर आ चुके हैं। टीवी इंडस्ट्री के कुछ लोगों का कहना है कि दोनों इस साल शादी करने वाले थे। प्रत्यूषा बैनर्जी राहुल से पहले बिजनेसमैन मकरंद मल्होत्रा से रिलेशन में थी।