Goa Sanatan History: गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत शनिवार को सनातन संस्था द्वारा आयोजित सनातन राष्ट्र शंखनाद महोत्सव के उद्घाटन समारोह में पहुंचे। यहां उन्होंने कहा कि गोवा ‘योग भूमि (भक्ति/योग की भूमि)’ है, न कि ‘भोग भूमि’। सीएम सावंत ने कहा कि तटीय राज्य, लंबे समय से ‘सूर्य, रेत और समुद्र’ से जुड़ा हुआ है, अब अपने मंदिरों और संस्कृति के लिए भी जाना जाने लगा है।
बता दें कि सनातन संस्था द्वारा संस्थापक जयंत आठवले के 83वें जन्मदिन और संस्था की रजत जयंती के उपलक्ष्य में आयोजित किया गया था। मुख्यमंत्री ने कहा कि जब लोग गोवा आते थे, तो उन्हें लगता था कि यह ‘भोग भूमि’ है। यह ‘योग भूमि’ है, यह ‘गौ माता की भूमि’ है, यह ‘परशुराम की भूमि’ है। मान्यता है कि भगवान परशुराम ने अरब सागर में तीर मारकर उसे दो भागों में विभाजित किया, जिससे गोवा का निर्माण हुआ।
प्राचीनता से भी है गोवा का कनेक्शन
सीएम प्रमोद सावंत ने कहा कि पहले लोग गोवा में धूप, रेत और समुद्र का आनंद लेने आते थे। लेकिन अब वे गोवा के प्राचीन और भव्य मंदिरों, राज्य की संस्कृति और गांवों को देखने के लिए यहां आते हैं। हमारे पास कदंब राजवंश और मराठा काल के मंदिर हैं। हमने उनका जीर्णोद्धार किया है। कावी कला के साथ-साथ यह यहां का मुख्य आकर्षण है। सनातन संस्था का यहां एक आश्रम है संगुएम में एक संस्कृत शिक्षण विद्यालय बना है और अब देश भर से लोग वहां संस्कृत शास्त्रों और अर्थशास्त्र का अध्ययन करने आ रहे हैं।
एकजुटता के मिशन की शुरूआत
सनातन संस्था की गोवा और महाराष्ट्र में शाखाएं हैं। संस्था ने कहा कि तीन दिवसीय कार्यक्रम सनातन राष्ट्र को फिर से स्थापित करने के मिशन में सभी को एकजुट करने की शुभ शुरुआत है, जो भारत को एक बार फिर विश्वगुरु (विश्व नेता) के रूप में उभरने का मार्ग प्रशस्त करता है।
सीएम सावंत ने कहा कि हम सभी कहते हैं कि यह देश एक हिंदुस्तान है। यहां रहने वाले लोग, चाहे उनकी जाति या धर्म कुछ भी हो, फिर भी खुद को हिंदुस्तानी कहते हैं। हम कहते हैं कि चाहे वह हिंदू हो या मुस्लिम या सिख या ईसाई या बौद्ध, इस देश में रहने वाला हर व्यक्ति ‘हिंदुस्तानी’ है। इसलिए यह एक ‘हिंदू राष्ट्र’ है।
7 टीम, 58 नेता और 33 मुल्क… PAK को बेनकाब करने किस देश जाएगा कौन सा डेलिगेशन?
सीएम ने दोहराई पीएम मोदी की बात
सीएम ने कहा कि जब हम हिंदुस्तानी कहते हैं, तो इसका मतलब किसी के धर्म पर तंज कसना नहीं है। हर किसी का यह कर्तव्य है कि वह अपने धर्म का पालन करे और अपने धर्म के सिद्धांतों के अनुसार अपना जीवन जिए। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ‘सबका साथ, सबका विकास’ पर जोर दिया है।
मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने कहा है कि हम कहते हैं कि इस हिंदुस्तान में हम… हिंदू, मुस्लिम, सिख, ईसाई सभी एक साथ रहते हैं। यह गोवा की विशेषता है। यह समान नागरिक संहिता का पालन करने वाला पहला राज्य है और हम इसे गर्व के साथ कहते हैं।