पूर्व सांसद प्रज्वल रेवन्ना के खिलाफ कर्नाटक पुलिस की एसआईटी टीम ने यौन शोषण समेत चार मामलों में चार्जशीट दायर कर दी है। प्रज्वल के साथ ही उसके पिता एचडी रेवन्ना के खिलाफ भी चार्जशीट फाइल की गई है। एसआईटी ने 2 हजार से अधिक पन्नों में 150 से ज्यादा गवाहों के बयान को दर्ज करते हुए एक विशेष अदालत में आरोपपत्र दाखिल किया गया है। इस मामले में रेवन्ना पर आरोप है कि उसने अपने घरेलू सहायिकाओं पर कथित यौन शोषण का आरोप है।  

कर्नाटक की हासन लोकसभा सीट से सांसद रहे प्रज्वल रेवन्ना पू्र्व प्रधानमंत्री और जनता दल (सेक्युलर) एचडी देवगौड़ा के पोते हैं। रेवन्ना के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 376, 376 (2) (के), 354, 354 (ए) और, 354 (बी) के तहत आरोप लगाए गए हैं। जबकि प्रज्वल के पिता और देवगौड़ा के बेटे एचडी रेवन्ना के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 354, 354 ए के तहत आरोप लगाए गए हैं।

विशेषज्ञों की राय से तैयार हुई चार्जशीट

एसआईटी द्वारा दाखिल किए गए आरोपपत्र में घटनास्थल से मिले साक्ष्य में जैविक, भौतिक, वैज्ञानिक, मोबाइल के साथ अन्य भी साक्ष्य शामिल हैं। एसआईटी ने दायर किए गए आरोपपत्र में बताया है कि इससे जुड़े विशेषज्ञों की राय लेकर यह रिपोर्ट तैयार की गई है।

लोकसभा चुनाव के दौरान वायरल था वीडियो

पिता-पुत्र के खिलाफ आवास पर काम करने वाली घरेलू महिला सहायिका ने आरोप लगाया था कि उसका कई बार यौन उत्पीड़न किया गया है। शिकायत दर्ज कराने वाली पीड़िता एचडी रेवन्ना की पत्नी भवानी की रिश्तेदार है। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि प्रज्वल रेवन्ना बीते लोकसभा चुनाव में हासन लोकसभा सीट एनडीए गठबंधन के तहत उम्मीदवार थे। हालांकि उनको हार का सामना पड़ा।

वायरल हो गई थी अश्लील वीडियो

लोकसभा चुनाव के दौरान ही रेवन्ना की कई अश्लील वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आए। जिसमें वो महिलाओं के साथ यौन शोषण करते हुए देखा गया। जिसके बाद से मामले को लेकर कांग्रेस ने देश भर में खूब हंगामा हुआ। कर्नाटक राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष नाग लक्ष्मी चौधरी ने वायरल वीडियो की जांच की मांग की थी।