Prajwal Revanna Case: कर्नाटक की हासल लोकसभा सीट से सांसद और एक बार फिर चुनाव मैदान में उतरे जेडीएस नेता प्रज्वल नेता पर सेक्स स्कैंडल के आरोप लगे हैं। उनको लेकर देश छोड़ने तक के दावे किए जा रहे हैं। इस बीच अब खुद प्रज्वल रेवन्ना ने एक वीडियो जारी कर ऐलान किया है कि वह खुद 31 मई को SIT के सामने पेश होंगे।

बता दें कि सेक्स स्कैंडल का मामला सामने आने के बाद ही प्रज्वल रेवन्ना फरार हो गए थे और मीडिया रिपोर्ट्स ने तो यह भी दावा कर दिया था कि प्रज्वल ने अपने सांसद के तौर पर बने डिप्लोमैटिक पासपोर्ट तक का फायदा उठाकर देश छोड़ दिया था लेकिन अब प्रज्वल ने खुद कहा है कि वे 31 मई को कर्नाटक पुलिस की SIT की टीम के सामने पेश होंगे।

रेवन्ना ने बताया अपने खिलाफ राजनीतिक साजिश

प्रज्वल रेवन्ना ने वीडियो जारी कर अपने बयान में कहा है कि मेरे खिलाफ राजनीतिक साजिश हुई थी, और मैं डिप्रेशन में चला गया था। हासन में कुछ ताकतें मेरे खिलाफ काम कर रही हैं क्योंकि मैं राजनीतिक रूप से काफी आगे बढ़ गया हूं।

प्रज्वल रेवन्ना ने ऐलान किया कि वह 31 तारीख को सुबह 10 बजे मैं SIT के सामने रहूंगा और जांच में पूरी तरह से सहयोग करूंगा। मुझे न्यायपालिका पर भरोसा है। रेवन्ना ने कहा कि मेरे खिलाफ झूठे मामले हैं, मुझे कानून पर भरोसा है।

परिजनों से मांगी माफी

प्रज्वल रेवन्ना ने इस मामले में कहा कि विदेश में मेरे ठिकाने के बारे में उचित जानकारी नहीं देने की लिए मैं अपने परिवार के सदस्यों, अपने कुमारान्ना और पार्टी कार्यकर्ताओं से माफी मांगना चाहता हूं।

प्रज्वल रेवन्ना ने अपने बयान में कहा कि 26 तारीख को जब चुनाव खत्म हुआ तो मेरे खिलाफ कोई मुकदमा नहीं था। SIT का गठन नहीं हुआ था। उन्होंने काह कि मेरे जाने के 2-3 दिन बाद मैने यूट्यूब पर अपने ऊपर लगे आरोप देखे। मैनें अपने वकील के जरिए SIT को पत्र लिखकर 7 दिन का वक्त भी मांगा था।

बता दें कि प्रज्वल रेवन्ना पर करीब 2000 महिलाओं का यौन शोषण करने के आरोप लगे हैं, जिसके चलत उनके खिलाफ कर्नाटक पुलिस ने गंभीर धाराओं में केस दर्ज किया है, और इतना ही नहीं, इस केस के लिए SIT जांच के भी आदेश दिए हैं।