बीजेपी सांसद और मालेगांव बम ब्लास्ट केस में आरोपी प्रज्ञा ठाकुर बुधवार को भोपाल स्थित माखनलाल चतुर्वेदी यूनिवर्सिटी पहुंची तो छात्रों ने उनका जमकर विरोध किया। इस दौरान छात्रों ने ‘आतंकवादी वापस जाओ’ और ‘प्रज्ञा ठाकुर गो बैकट के नारे लगाए। इसका एक वीडियो भी सामने आया है जिसमें प्रज्ञा ठाकुर छात्रों के बीच घिरी हुई हैं।
इस दौरान छात्र एकजुट होकर जमकर नारेबाजी कर रहे हैं। छात्रों के विरोध और नारेबाजी से बीजेपी सांसद इतनी आगबबूला हुईं कि उन्होंने छात्रों पर एक्शन लेने तक की बात कह दी। उन्होंने छात्रों को गद्दार तक कह दिया।
दरअसल प्रज्ञा ठाकुर अटेंडेंस के मुद्दे पर धरने पर बैठीं यूनिवर्सिटी की छात्राओं से मिलने आई थीं। छात्राओं को कम अटेंडेंस होने की वजह से परीक्षा देने से रोका जा रहा था। इसी के विरोध में छात्राएं धरने पर बैठी थीं। छात्राएं मंगलवार रात से धरने पर बैठ गई थीं। छात्राएं धरने को खत्म करने से मना कर रही थी। जब बीजेपी सांसद को इसकी जानकारी मिली तो वह उनसे मिलने पहुंच गईं। वहीं जैसे ही एनएसयूआई कार्यकर्ताओं को इस बात का पता लगा तो उन्होंने इसका विरोध किया।
विरोध पर प्रज्ञा ने कहा ‘उन्होंने एक सांसद को आतंकवादी कहा जो कि अवैध और अशोभनीय है। उन्होंने एक महिला सांसद का भी अपमान किया है और वे सभी गद्दार हैं। मैं उनके खिलाफ जरूर एक्शन लूंगी।’
हालांकि विरोध और नारों के बीच प्रज्ञा ठाकुर ने छात्राओं से मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने प्रशासन से कहा कि वे छात्राओं को परीक्षा में बैठने दें और बाद में जो कार्रवाई करनी हो वह कर लें। प्रज्ञा ने कहा कि वह इस संबंध में राज्यपाल से भी मुलाकात करेंगी। इसके बाद छात्राओं का निलंबन समाप्त कर दिया गया और वह परीक्षा में बैठ सकेंगी। अब उन्हें चौथे सेमेस्टर में फिर से एडमिशन लेना होगा और दोनों सेमेस्टर की परीक्षा साथ देनी होगी।
#WATCH Bhopal: NSUI workers raise “aatankwadi wapas jayo” & “Pragya Thakur, go back” slogans at Makhanlal Chaturvedi University. BJP MP Pragya Thakur had gone there to meet female students who were sitting on a ‘dharna’ against the university, over attendance issue. (25.12.19) pic.twitter.com/HKU1tZqoBY
— ANI (@ANI) December 25, 2019