हरियाणा में जोर-शोर से चल रहे चुनाव प्रचार के बीच पंचकूला जिले की कालका सीट से चुनाव लड़ रहे कांग्रेस उम्मीदवार प्रदीप चौधरी के काफिले पर फायरिंग हुई है। फायरिंग की इस घटना को तीन अज्ञात लोगों ने अंजाम दिया है। इस घटना में प्रदीप चौधरी के दो समर्थक घायल हो गए हैं।
पुलिस के मुताबिक यह घटना उस वक्त हुई जब प्रदीप चौधरी रायपुर रानी इलाके के नजदीक चुनाव प्रचार कर रहे थे। याद दिलाना होगा कि हरियाणा में 5 अक्टूबर को एक ही चरण में राज्य की 90 विधानसभा सीटों पर वोटिंग होनी है और चुनाव के नतीजे 8 अक्टूबर को आएंगे।
बता दें कि हरियाणा के विधानसभा चुनाव में अभी तक हिंसा की कोई खबर नहीं आई थी।

प्रदीप चौधरी के समर्थक गोल्डी खेरी और एक अन्य शख्स उनकी कार में सवार थे और यह गाड़ी प्रदीप चौधरी के काफिले में ही शामिल थी। गाड़ी में सवार गोल्डी के दोस्त ने पुलिस को बताया कि हमलावरों की संख्या तीन थी। उनमें से दो हमारे काफिले के साथ पैदल चल रहे थे और अचानक ही उन्होंने हम पर गोली चला दी।
एक गोली खिड़की के शीशे को तोड़ती हुई निकल गई और दूसरी गोली गोल्डी की छाती के बाएं हिस्से में लगी। इसके बाद एक और गोली गाड़ी में लगी।
गोल्डी के दोस्त ने पुलिस को बताया कि जब उन्होंने गाड़ी का दरवाजा खोला और हमलावरों को पकड़ने के लिए बाहर आए तो उन्होंने उन पर भी गोली चला दी और यह गोली उनके हाथ में लगी। जब तक लोग कुछ समझ पाते सभी हमलावर अपने साथी के साथ मोटरसाइकिल पर भाग निकले।
इस घटना की वजह से कांग्रेस कार्यकर्ताओं के बीच अफरा-तफरी का माहौल बन गया। जल्द से जल्द प्रदीप चौधरी के घायल समर्थकों को कालका के सिविल अस्पताल ले जाया गया। उनमें से गोल्डी की हालत गंभीर होने पर उसे PGIMER चंडीगढ़ रेफर कर दिया गया।

डॉक्टरों ने घायलों का प्राथमिक उपचार किया और पुलिस को बताया कि गोल्डी की हालत तो स्थिर है लेकिन उन्हें सांस लेने में काफी परेशानी हो रही है। उनकी छाती के बाएं हिस्से में गोली का घाव है और शुरुआती उपचार देने के बाद मरीज को चंडीगढ़ रेफर कर दिया गया है। घटना की सूचना मिलने पर प्रदीप चौधरी और उनके समर्थक भी अस्पताल पहुंचे और घायलों का हाल-चाल जाना।
शक्ति रानी शर्मा से है मुकाबला
कालका सीट पर इस बार चुनावी मुकाबला बेहद दिलचस्प है क्योंकि प्रदीप चौधरी के सामने बीजेपी ने पूर्व केंद्रीय मंत्री विनोद शर्मा की पत्नी और अंबाला की मेयर शक्ति रानी शर्मा को उम्मीदवार बनाया है। शक्ति रानी शर्मा कुछ दिन पहले ही बीजेपी में शामिल हुई थी और पार्टी ने उन्हें अंबाला की सीट से टिकट दे दिया था। प्रदीप चौधरी ने 2019 के चुनाव में कांग्रेस उम्मीदवार लतिका शर्मा को लगभग 6 हजार वोटों से हराया था।