Operation Sindoor: भारत ने पाकिस्तान के खिलाफ सबसे बड़ी कार्रवाई कर दी है, 22 अप्रैल को अगर कई महिलाओं का सिंदूर दहशतगर्दों ने उजाड़ा था, अब उसी सिंदूर की ताकत ने पाकिस्तान में हाहाकार मचा दिया है। 9 ठिकानों पर तीनों सेनाओं ने मिलकर संयुक्त ऑपरेशन चलाया है, सैकड़ों आतंकियो को मौत के घाट उतारा है। बड़ी बात यह है कि हमला सिर्फ पीओके तक सीमित नहीं रखा गया है बल्कि पाकिस्तान के अंदर घुसकर जैश और लश्कर के बेस को निशाना बनाया गया है।

9 वीडियो में पाकिस्तान की तबाही

अब भारतीय सेना के पराक्रम के वीडियो भी सामने आ गए हैं। उन वीडियो में साफ दिख रहा है कि कई इमारतों को किस सटीकता के साथ ध्वस्त किया गया है। इंडियन आर्मी ने जो वीडियो जारी किए हैं, उनमें ठिकाने भी दिखाई दे रहे हैं, भारत की मिसाइल भी दिखाई दे रही है और तेज और बड़े धमाके का अहसास भी हो रहा है। इसके अलावा भी कई वीडियो सामने आ चुके हैं जिनमें बड़े धमाके होते दिखाई दिए हैं। हमले वाली जगहों से कई स्थानीय लोगों के रिएक्शन भी आए हैं जो इस बात की तस्दीक कर रहे हैं कि कार्रवाई कितनी बड़ी और व्यापक रही है।

ऑपरेशन सिंदूर के LIVE UPDATES यहां

भारत ने इन 9 ठिकानों को बनाया निशाना

भारतीय सेना ने बताया है कि Pakistan और PoK में मरकज़ सुभान अल्लाह- बहावलपुर, मरकज़ तैयबा- मुरीदके, सरजाल/तेहरा कलां, महमूना जोया फैसेलिटी- सियालकोट, मरकज़ अहले हदीस बरनाला- भिम्बर, मरकज़ अब्बास- कोटली, मस्कर राहील शाहिद- कोटली, मुजफ्फराबाद में शावई नाला कैम और मरकज़ सैयदना बिलाल को निशाना बनाया गया है। यहां पर समझने वाली बात यह है कि पाकिस्तान के पंजाब तक भारत की कार्रवाई होना बड़ा संदेश है।

जानकार बताते हैं कि मुरीदके और बहावलपुर कुछ ऐसे इलाके हैं जिन्हें काफी सुरक्षित माना जाता है, पाक सेना का पहरा भी वहां रहता है। लेकिन उन ठिकानों में ही आतंकियों के बेस को निशाना बनाना तीनों ही सेनाओं की बड़ी कामयाबी है। अभी के लिए पाकिस्तान ने भी भारत की कार्रवाई को स्वीकार कर लिया है, लेकिन उसकी तरफ से सिर्फ 26 लोगों की मौत की बात आई है, असल आंकड़ा इससे कई गुना ज्यादा हो सकता है।

ये भी पढ़ें- कहां-कहां हुई एयर स्ट्राइक?