Pahalgam Terror Attack News: सुरक्षा एजेंसियों ने 22 अप्रैल को पहलगाम में हुए आतंकी हमले के पीछे कथित तौर पर शामिल तीन पाकिस्तानी आतंकवादियों के पोस्टर लगाए हैं। इस हमले में 26 टूरिस्टों की मौत हो गई थी। जम्मू-कश्मीर के शोपियां जिले में कई जगहों पर ‘आतंक मुक्त कश्मीर’ का मैसेज लिखे पोस्टर लगे हैं। पोस्टरों में आतंकियों के बारे में विश्वसनीय जानकारी देने वाले को 20 लाख रुपये का इनाम देने की घोषणा की गई है। एजेंसियों ने यह भी भरोसा दिया है कि सूचना देने वालों की पहचान पूरी तरह गोपनीय रखी जाएगी।
पहलगाम में 22 अप्रैल को बैसरन घाटी में आंतकी हमला हुआ था। इसमें आतंकियों ने टूरिस्टों पर गोलीबारी की थी। इसमें एक नेपाली नागरिक सहित 26 लोगों की मौत हो गई थी। यह नरसंहार 2019 में पुलवामा आत्मघाती बम धमाके के बाद कश्मीर घाटी में सबसे घातक आतंकवादी हमला है।
भारत ने चलाया ऑपरेशन सिंदूर
पहलगाम हमले के जवाब में भारत ने 7 मई को ऑपरेशन सिंदूर शुरू किया। इसमें पाकिस्तान और पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर में मौजूद नौ आतंकी ठिकानों को पूरी तरह से तबाह कर दिया। इस ऑपरेशन में 100 से ज्यादा आतंकियों का सफाया हो गया था। इस ऑपरेशन का मकसद बॉर्डर पार आतंकी गतिविधियों को पनाह देने और समर्थन देने वालों को सख्त मैसेज देने का था।
पाकिस्तानी गोलीबारी ने छीन ली दो जुड़वां मासूमों की जान
वहीं पाकिस्तान ने भी इंटरनेशनल बॉर्डर के पास भारतीय सैन्य ठिकानों और नागरिक इलाकों पर हमले शुरू कर दिए। भारत ने तेजी से और निर्णायक तरीके से जवाब देते हुए 11 खास पाकिस्तानी एयरबेसों को टारगेट किया। एलओसी पर कई दिनों तक चले तनाव के बाद दोनों देश 10 मई को सीजफायर पर पहुंचे। हालांकि, उसी रात पाक की तरफ से फिर सीजफायर का उल्लंघन किया गया।
ऑपरेशन सिंदूर में मारे गए ये 5 आतंकवादी
भारत-पाक डीजीएमओ के बीच बातचीत
बीते दिन फिर दोनों देशों के डीजीएमओ के बीच बातचीत हुई है। भारत के DGMO लेफ्टिनेंट जनरल राजीव घई और पाकिस्तान के DGMO मेजर जनरल काशिफ अब्दुल्ला ने शाम 5 बजे हॉटलाइन पर बातचीत की। इसमें दोनों पक्ष इस बात पर राजी हुए कि बॉर्डर और फॉरवर्ड एरिया पर जवानों की संख्या घटने के लिए विचार करें। साथ ही किसी भी तरह का हमला ना करें।