हावड़ा से नई दिल्ली जा रही पूर्वा एक्सप्रेस (12303) के 12 डिब्बे कानपुर के पास पटरी से उतर गए। इस हादसे में कई लोग घायल हुए हैं। समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक यह हादसा कानपुर से 15 किलोमीटर स्थित गांव रूमा के पास दिल्ली-हावड़ा रूट पर रात 1:15 am बजे के करीब हुआ।
हादसे में किसी के भी मरने की सूचना नहीं है और कोई भी गंभीर रूप से घायल नहीं हुआ है। सूचना मिलते ही कानपुर से जीआरपी, आरपीएफ और जिला पुलिस दुर्घटनास्थल पर पहुंचे और हादसा का जायजा लिया। जानकारी के लिए बता दें कि पूर्वा एक्सप्रेस दिल्ली से हावड़ा के लिए जाती है। फिलहाल राहत-बचाव कार्य जारी है। यात्रियों को उनके गंतव्य तक पहुंचाने के लिए बसों की व्यवस्था कर दी गई है।
घटना स्थल पर जिलाधिकारी, एसएसपी सहित 30 एंबुलेंस, फायर ब्रिगेड मौजूद रहे। सुरक्षा कर्मी ट्रेन में फसे लोगों को बाहर निकाल रहे हैं और घायलों को अस्पताल में पहुंचा रहे हैं। हादसे के बाद कानपुर के सभी अस्तपतालों में भी अलर्ट जारी कर दिया गया है। रेलवे अधिकारी ने इस हादसे की घटना की जांच के आदेश दे दिए हैं। रेलवे की ओर से एक हेल्पलाइन नंबर जारी किया है, रेलवे ने जारी किए हेल्पलाइन नंबर 05122323015 किया है।
Spot Visuals: Five coaches of Poorva Express, plying from Howrah to New Delhi, derailed near Rooma village in Kanpur at around 1 am today. pic.twitter.com/BX8CUPg2sk
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) April 19, 2019
ट्रेन में यात्रा कर रहे चश्मदीदों का कहना है कि हादसे से पहले जोर की आवाज आई और अचानक से रेलगाड़ी के डिब्बे पलट गए। इसके बाद घायल हुए यात्रियों की चीखें सुनाई देने लगीं। हालांकि अब तक किसी के हताहत होने की कोई खबर नहीं है। ट्रेन में फंसे यात्रियों को कानपुर सेंट्रल तक ले जाने बसें बुलाई गई हैं। रेलवे अधिकरी ने बताया कि यात्रियों को कानपुर से दिल्ली ले जाने के लिए एक अतिरिक्त ट्रेन की व्यवस्था भी की गई है। बता दें कि इस हादसे से पूर्वा एक्सप्रेस के 12 डिब्बों को काफी नुकसान हुआ है।
Vijay Vishwas Pant, District Magistrate Kanpur: Rescue operation underway. No casualties reported till now. Buses are being arranged to take passengers to Kanpur Central. Railway authorities have said that they are arranging a train for passengers from Kanpur to Delhi. pic.twitter.com/07I8pwnuIM
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) April 19, 2019
Latest spot visuals: Total 12 coaches affected due to Poorva Express derailment near Rooma village in Kanpur at around 1 am today. 4 out of 12 coaches had capsized. No casualties reported. pic.twitter.com/u5QsG5Crp2
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) April 19, 2019
#UPDATE Five coaches of Poorva Express, plying from Howrah to New Delhi, derailed near Rooma village in Kanpur at around 1 am today. https://t.co/IVogro1h39
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) April 19, 2019
घटना के बाद एक ट्रेन को रद्द कर दिया गया है जबकि 11 अन्य ट्रेनों के रूट में परिवर्तन किया गया है।