Poonch Haveli Jammu-Kashmir Assembly Election 2024: जम्मू-कश्मीर की पुंछ हवेली विधानसभा सीट पर नेशनल क्रॉन्फ्रेंस ने 20 हजार से ज्यादा मतों से जीत दर्ज की। भाजपा दूसरे नंबर पर रही। पुंछ हवेली सीट पर दूसरे चरण (25 सितम्बर) को मतदान हुआ था। यहां से बीजेपी ने चौधरी अब्दुल गनी को मैदान में उतारा था। वहीं नेशनल कान्फ्रेंस ने एजाज अहमद जान को उम्मीदवार बनाया था। पीडीपी ने उम्मीदवार शमीम अहमद को बनाया था।
चुनाव आयोग की वेबसाइट के अनुसार पुंछ हवेली में 24 राउंड की काउंटिंग के बाद नेशनल क्रॉन्फ्रेंस अजाज अहमद जन को 41807 वोट मिले। उन्हें 20879 वोट से जीत मिली। भारतीय जनता पार्टी के चौधरी अब्दुल घनी को 20928 वोट मिले। अपनी पार्टी से शाह मोहम्मद तांत्रे को 9090 वोट मिले। पीडीपी के उम्मीदवार शमीम अहमद को 8631 वोट मिले।
LIVE: J&K Election Result Constituency Wise
क्यों महत्वपूर्ण यह सीट?
जम्मू-कश्मीर विधानसभा में आखिरी चुनाव 10 साल पहले 2024 में हुए थे। तब पुंछ हवेली विधानसभा काफी चर्चित रही थी। 2014 के विधानसभा चुनाव में पुंछ हवेली से कश्मीर पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी के उम्मीदवार शाह मोहम्मद तांत्रे जीते और विधायक बने थे।
शाह मोहम्मद तांत्रे को 19488 वोट मिले थे, जबकि उनके सामने जम्मू और कश्मीर नेशनल कॉन्फ्रेंस के उम्मीदवार एजाज अहमद जान कुल 15976 वोटों के साथ दूसरे स्थान पर रहे थे और उन्हें वे 3512 वोटों से हार मिली थी। इस बार शाह मोहम्मद तांत्रे को PDP ने टिकट नहीं दिया है और वह जम्मू-कश्मीर अपनी पार्टी से चुनावी मैदान में हैं।
इस बार कैसा रहा था मुकाबला?
पुंछ हवेली विधानसभा से बीजेपी ने मुस्लिम उम्मीदवार पर भरोसा जताया है और चौधरी अब्दुल गनी को मैदान में उतारा है। नेशनल कान्फ्रेंस ने एजाज अहमद जान को प्रत्याशी बनाया है। पीडीपी ने अपना उम्मीदवार शमीम अहमद को बनाया है। माना जा रहा है कि यहां तीनों ही पार्टियों का प्रदर्शन काफी अच्छा रहा था।