दिल्ली के लाल किले के पास सोमवार शाम को हुए बम विस्फोट को लेकर एक नया सीसीटीवी वीडियो सामने आया है। इस वीडियो में तीन लोग उस सफेद हुंडई i20 कार की प्रदूषण जांच करवाते हुए दिखाई दिए हैं जिससे धमाके को अंजाम दिया गया।
यह वीडियो 29 अक्टूबर की शाम 4:20 का है। इसी दिन यह कार डॉ. उमर को बेची गई थी। कार का नंबर HR 26CE7674 है और यह कार प्रदूषण नियंत्रण बूथ (PUC) के बगल में खड़ी दिखाई दे रही है। यह भी दिख रहा है कि एक शख्स वहां खड़े कुछ लोगों से बात कर रहा है।
कुछ मिनट बाद, दो और लोग जिनमें से एक ने ग्रे टी-शर्ट और दूसरे ने सफेद टी-शर्ट पहनी है वे दिखाई देते हैं। इनमें से एक शख्स के तारिक मलिक होने का संदेह है।
LIVE: एनआईए को सौंपी गयी दिल्ली धमाकों की जांच
वीडियो क्लिप में दिखाई देता है कि इसके बाद ये तीनों लोग कार में बैठकर आगे चले गए।
सोमवार को भी एक वीडियो सामने आया था जिसमें दोपहर 3:19 बजे एक कार लाल किले के पास वाली पार्किंग में जाती दिखाई दी थी और इसमें उमर ने कार की खिड़की पर हाथ रखा हुआ था। यह कार शाम करीब 6:30 बजे वहां से निकल गई थी।
मोहम्मद सलमान के नाम पर रजिस्टर्ड है कार
यह कार गुरुग्राम आरटीओ में मोहम्मद सलमान के नाम पर रजिस्टर्ड है। कार के रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट से मिले पते के बाद गुरुग्राम पुलिस शांति नगर पहुंची थी। मकान मालिक दिनेश ने बताया कि सलमान उनके यहां किराए पर रहता था और 5 साल पहले ही वह यहां से जा चुका है।
मोहम्मद सलमान को गिरफ्तार कर लिया गया है। सलमान ने मार्च में यह कार देवेंद्र नाम के एक व्यक्ति को बेच दी थी। इसके बाद देवेंद्र ने इसे आमिर राशिद को बेच दिया और उसने इसे उमर मोहम्मद को दे दिया।
