राजस्थान के 129 निकायों में मतदान कल सुबह सात बजे से शाम पांच बजे तक होगा। राज्य निर्वाचन आयोग के आयुक्त राम लुभाया ने बताया कि प्रदेश में कल होने वाले 129 निकायों में शांतिपूर्ण चुनाव के लिये सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं।
उन्होंने बताया कि 129 निकायों में आठ अगस्त को नाम वापसी के अंतिम दिन 45 उम्मीदवारों के निर्विरोध चुने जाने के बाद 10 हजार 582 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं। उन्होंने बताया कि निर्विरोध निर्वाचित घोषित उम्मीदवारों में भारतीय जनता पार्टी के 23, कांग्रेस के 13 एवं निर्दलीय 9 उम्मीदवार हैं।
उन्होंने बताया कि निकायों के चुनाव में 37 लाख 58 हजार 574 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग कर सकेंगे। इनमें 19 लाख 56 हजार 999 पुरूष एवं 18 लाख 1 हजार 525 महिला एवं 50 अन्य मतदाता हैं।
सबसे ज्यादा अजमेर निकाय क्षेत्र में 3 लाख 79 हजार 74 मतदाता एवं सबसे कम बूंदी जिले के इंद्रगढ़ निकाय में चार हजार 152 मतदाता हैं। उन्होंने बताया कि 3 हजार 351 वार्डों के लिये चार हजार 302 मतदान केंद्र और 47 सहायक मतदान केंद्र स्थापित किए गए हैं।

निकाय चुनाव के साथ ही प्रदेश की दो ग्राम पंचायतों बस्सी और बलवाडा में भी सोमवार को मतदात कराया जायेगा। आयुक्त ने बताया कि 129 निकाय क्षेत्रों में स्वतंत्र, निष्पक्ष और शांतिपूर्ण ढंग से चुनाव कराने के लिये 40 पर्यवेक्षक नियुक्त किये गये हैं। सभी पर्यवेक्षक अपने अपने निकाय क्षेत्रों में चुनाव पर्यवेक्षण के लिये पहुंच गए हैं।