प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सरकार द्वारा अचानक छुट्टी पर भेज दिए गए सीबीआई डायरेक्टर आलोक वर्मा के घर के बाहर गुरुवार (25 अक्टूबर) को चार लोग पकड़े गए। शुरुआत में तो इन्हें संदिग्ध बताया गया। लेकिन जब जांच पड़ताल हुई, तो ये इंटेलिजेंस ब्यूरो (आईबी) के अधिकारी निकले। वे चारों रूटीन शिफ्ट पर निगरानी के लिए निकले थे। ये दावा गृह मंत्रालय के हवाले से सूत्रों ने किया।

सूत्रों के मुताबिक, “2, जनपथ के पास से दबोचे गए चारों लोग आईबी के अधिकारी हैं। वे उस दौरान रूटीन गश्त पर निकले थे। निगरानी रखने का मतलब खुफिया मिशन नहीं होता है।” सुरक्षाकर्मियों को उन चारों के पास से आईबी वाले पहचान पत्र भी मिले थे, जिन्हें दिल्ली पुलिस के हवाले कर दिया गया था। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, पूछताछ के बाद उन चारों को छोड़ दिया गया।

 

Live Blog

Highlights

    13:49 (IST)25 Oct 2018
    वर्मा के घर के बाद 4 लोग धरे जाने के बाद CBI मुख्यालय के बाहर बढ़ी थी सुरक्षा

    केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) ने इससे पहले गुरुवार दोपहर को नई दिल्ली स्थित सीबीआई मुख्यालय के बाहर सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद कर दी थी। बता दें कि सुबह छह बजे छुट्टी पर भेजे गए सीबीआई डायरेक्टर आलोक वर्मा के घर से बाहर चार लोगों को संदिग्ध हालत में पकड़ा गया था। हालांकि, दिल्ली पुलिस ने बाद में जांच-पड़ताल की, तो वे इंटेलिजेंस ब्यूरो (आईबी) के अधिकारी निकले। 

    13:18 (IST)25 Oct 2018
    'रूटीन शिफ्ट पर थे चारों IB अधिकारी'

    दिल्ली पुलिस से हुई पूछताछ में उन चारों ने खुद को इंटेलिजेंस ब्यूरो (आईबी) का अधिकारी बताया था। वैसे उन चारों से पुलिस को आईबी के पहचान पत्र भी बरामद हुए हैं, जिनके आधार पर जांच पड़ताल की जा रही थी। चारों के टाइटल में कुमार नाम सामने आया है। हालांकि, कुछ देर बाद गृह मंत्रालय के सूत्रों के हवाले से कहा गया कि वे चारों आईबी के अधिकारी ही हैं। वे वहां रूटीन शिफ्ट पर थे और निगरानी कर रहे थे। 

    12:35 (IST)25 Oct 2018
    प्रशांत भूषण की नई याचिका पर सुनवाई को SC राजी

    सुप्रीम कोर्ट वरिष्ठ अधिवक्ता प्रशांत भूषण द्वारा दाखिल की गई ताजा याचिका पर सुनवाई के लिए राजी हो गया है। भूषण ने इसमें सीबीआई अधिकारियों के खिलाफ स्पेशल इनवेस्टिगेशन टीम (एसआईटी) से जांच कराने की मांग उठाई है। सीबीआई अधिकारियों में छुट्टी पर भेजे गए संगठन के नंबर 2 अफसर राकेश अस्थाना का नाम भी शामिल है।

    12:16 (IST)25 Oct 2018
    संदिग्धों ने पूछताछ में खुद को बताया IB अधिकारी

    छुट्टी पर भेजे गए CBI डायरेक्टर आलोक वर्मा के आवास के बाहर से चार संदिग्ध धरे गए। सुरक्षाकर्मियों ने फौरन उन्हें पकड़कर दिल्ली पुलिस के हवाले कर दिया। फिलहाल उन चारों से पूछताछ की जा रही है। सूत्रों का कहना है कि पूछताछ के दौरान उन्होंने खुद को इंटेलिजेंस ब्यूरो (आईबी) का अधिकारी बताया। घटना से जुड़ा एक वीडियो भी सामने आया है, जिसमें चार में से दो को सुरक्षा अधिकारी घसीट कर ले जा रहे थे।

    11:56 (IST)25 Oct 2018
    जानें CBI की उथल-पुथल में अब तक क्या-क्या हुआ?

    सीबीआई इस वक्त अपने अंदरूनी घमासान से जूझ रहा है।वर्मा और संगठन में नंबर 2 राकेश अस्थाना (छुट्टी पर) के बीच शुरू हुई जंग से देश के सियासी गलियारों में भी खलबली मच गई थी। मामला कोर्ट तक पहुंचा। हालांकि, अस्थाना को दिल्ली हाईकोर्ट से राहत मिली। पर वर्मा को छुट्टी पर भेज दिया गया। भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) सांसद सुब्रमण्यम स्वामी ने जहां अपनी ही सरकार पर सवाल उठाए।

    10:34 (IST)25 Oct 2018
    4 में से 2 संदिग्धों को यूं घसीट कर ले गया पूछताछ के लिए, सामने आया वीडियो
    10:26 (IST)25 Oct 2018
    CBI मुख्यालय के बाहर भी कल प्रदर्शन

    कांग्रेस भी मोदी सरकार के खिलाफ हमलावर रवैया दिखा रही है। कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सिंह सुरजेवाला ने बताया कि पार्टी शुक्रवार (26 अक्टूबर) को भी नई दिल्ली स्थित सीबीआई मुख्यालय के बाहर विरोध प्रदर्शन करेगी। कांग्रेस की ओर से इससे पहले ऐलान किया गया था कि वह केंद्र में आसीन मोदी सरकार के खिलाफ कल देश की राजधानियों में सीबीआई कार्यालय के बाहर धरना प्रदर्शन करेगी।

    10:14 (IST)25 Oct 2018
    सुनें, CBI डायरेक्टर को लेकर बोले दिल्ली के CM

    10:00 (IST)25 Oct 2018
    'मोदी सरकार का राफेल घोटाले से है कनेक्शन'

    आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री चंद्र बाबू नायडू ने बुधवार को कहा था कि राफेल डील घोटाले पर जांच को रोकने के लिए सीबीआई डायरेक्टर आलोक वर्मा को छुट्टी पर भेजा गया। सरकार का यह कदम साफ तौर पर इशारा करता है कि राफेल घोटाले से मोदी सरकार का जुड़ाव है।

    09:44 (IST)25 Oct 2018
    7 HAL अधिकारी भी मुसीबत में

    केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) ने बुधवार को हिंदुस्तान ऐयरोनॉटिक्स लिमिटेड (एचएएल) के अधिकारियों के खिलाफ भ्रष्टाचार के आरोप के तहत मामला दर्ज किया था। आरोप है कि कॉन्ट्रैक्टर्स को जनवरी से अगस्त 2018 के बीच तकरीबन पांच करोड़ रुपए दिए गए। ये रकम कंपनी के फंड्स में फर्जीवाड़ा कर उन्हें दी गई।

    09:37 (IST)25 Oct 2018
    प्रेस कॉन्फ्रेंस कर सकते हैं राहुल

    मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, कांग्रेस के इस प्रदर्शन में पार्टी अध्यक्ष राहुल गांधी भी शामिल हो सकते हैं। वह इसके अलावा गुरुवार को राजस्थान के दौरे से लौटने के बाद इस मसले पर एक प्रेस कॉन्फ्रेंस भी कर सकते हैं। 

    09:10 (IST)25 Oct 2018
    आलोक वर्मा के आवास पर हंगामा? दिखे 2 संदिग्ध