IFFI Jury Head’s remark row: इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल ऑफ इंडिया (IFFI) के जूरी हेड नदव लापिड (Nadav Lapid) के विवेक अग्निहोत्री की ‘द कश्मीर फाइल्स’ को घटिया और प्रोपेगेंडा बताए जाने की बाद शिवसेना (उद्धव गुट) के नेता संजय राऊत (Sanjay Raut) का भी बयान सामने आया है। संजय राऊत (Sanjay Raut) ने कहा कि कश्मीर फाइल्स एक प्रोपोगेंडा फिल्म थी जो एक दल ने दूसरे दल के विरोध में बनाई गयी थी। उन्होने कहा कि इस फिल्म के बाद कश्मीर में सबसे ज्यादा हत्याएं हुई हैं । कश्मीर पंडित और सुरक्षाकर्मी मारे गए तब कश्मीर फाइल्स वाले कहां थे ?
क्या है इस विवाद की वजह ?
गोवा की राजधानी पणजी में आयोजित इफ्फी के कार्यक्रम में इजराइली फिल्म निर्माता और जूरी हेड ने ‘द कश्मीर फाइल्स’ को लेकर एक बयान देते हुए कहा था कि हम सब नाराज हैं। कश्मीर फाइल्स फिल्म हमें ‘प्रोपेगंडा पॉर्न फिल्म’ जैसी लगी। इतने प्रतिष्ठित फिल्म महोत्सव के लिए यह फिल्म योग्य नहीं है। मैं यह बात इस मंच से खुलकर कहता हूं। यह एक अहम चर्चा है जो बिना डगमगाए होनी चाहिए।
कला और जीवन के लिए यह जरूरी है। उनके इस बयान के बाद इस मामले ने तूल पकड़ लिया जिसके बाद अभिनेता अनुपम खेर ने भी इस बयान पर अपनी प्रतिक्रिया दी है। उन्होने ट्वीट कर लिखा कि झूठ का कद कितना भी ऊंचा क्यों ना हो सत्य के मुकाबले में हमेशा छोटा ही होता है।
IFFI जूरी हेड ने ‘The Kashmir FIles’ को बताया ‘अश्लील’, Anupam Kher ने बताया सोची-समझी Planning, देखें Video
जम्मू-कश्मीर के पूर्व उपमुख्यमंत्री (Former Deputy Chief Minister एन सिंह (N Singh) ने भी दिया बयान
शिवसेना नेता संजय राऊत (Sanjay Raut) के बाद इस मामले को लेकर जम्मू-कश्मीर के पूर्व उपमुख्यमंत्री एन सिंह (N Singh) ने भी बयान दिया है। एन सिंह ने कहा कि मैं इजरायली फिल्म निर्माता नदव लापिड (Nadav Lapid) द्वारा की गई टिप्पणी की निंदा करता हूं।
उन्होंने कश्मीर में हुई हत्याओं का मजाक उड़ाया है। ऐसे लोग ‘टुकड़े-टुकड़े’ गैंग को सपोर्ट करते हैं। यह स्वीकार्य नहीं है। यहूदियों को भारत में अतिथि के रूप में रखा जाता था। ऐसे लोगों का बहिष्कार किया जाना चाहिए।