Jammu-Kashmir News: जम्मू-कश्मीर से एक वीडियो वायरल हो रहा है। इसमें कथित तौर पर एक पुलिसकर्मी को एक महिला को लात मारते हुए दिखाया गया है। यह हाल ही के दिनों में कुलगाम से लापता दो पुरुषों के मृत पाए जाने के बाद में विरोध-प्रदर्शन कर रही थीं। इसके बाद पूरी कश्मीर घाटी में गुस्से की लहर है। इतना ही नहीं यह मुद्दा जम्मू-कश्मीर विधानसभा में गूंजा। जम्मू-कश्मीर पुलिस ने मामले का संज्ञान लिया है और जांच शुरू कर दी है।
पिछले महीने साउथ कश्मीर के कुलगाम के देवसर से तीन लोग लापता हो गए थे। गुरुवार को पुलिस ने वैशॉ स्ट्रीम से तीन में से एक का शव बरामद किया और रविवार को दूसरे का शव बरामद हुआ। तीसरा अभी भी लापता है। पीड़ितों के परिवार ने आरोप लगाया है कि उनकी हत्या की गई है।
इल्तिजा मुफ्ती ने की कृत्य की घृणा
बाद में रविवार को शोक मनाने वाले लोगों ने जमकर विरोध प्रदर्शन किया और जांच की मांग की। इस दौरान कथित तौर पर महिला प्रदर्शनकारी को लात मारी गई। जैसे ही यह वीडियो वायरल हुआ तो घाटी के नेताओं ने कड़ी प्रतिक्रिया दी। पीडीपी की नेत इल्तिजा मुफ्ती ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट कर लिखा, ‘एक पुलिसकर्मी द्वारा एक महिला को सिर्फ इसलिए लात मारना चौंकाने वाला और अशोभनीय है क्योंकि वह कुलगाम के देवसर में रहस्यमयी मौतों के खिलाफ शांतिपूर्वक विरोध कर रही थी। कानून को बनाए रखने की उम्मीद रखने वालों का यह अत्याचारपूर्ण व्यवहार लोगों में विश्वास की कमी पैदा करता है, जिससे लोग और भी अलग-थलग पड़ जाते हैं। जम्मू-कश्मीर पुलिस से अनुरोध है कि वह इस पर तुरंत ध्यान दे।’
जम्मू-कश्मीर में हुए हमले वाले दिन और क्या-क्या हुआ था
इसके अलावा मुफ्ती ने कहा कि पुलिस ने उन्हें कुलगाम जाने से रोका और उनके घर के दरवाजे बंद कर दिए। इल्तिजा ने सवाल करते हुए कहा कि एक बार फिर हमारे घर के दरवाजे बंद कर दिए गए हैं। यह इतनी ज्यादती है कि उन्हें हमें सूचित करने की भी शिष्टता नहीं है। मैं कुलगाम जाना चाहती थी, जहां रहस्यमय तरीके से गायब हुए दो युवकों के शव आखिरकार मिले। अधिकारी यहां क्या छिपाने की कोशिश कर रहे हैं।
सज्जाद लोन ने दी तीखी प्रतिक्रिया
वहीं पीपुल्स कॉन्फ्रेंस के अध्यक्ष सज्जाद लोन ने पुलिस अधिकारी की कार्रवाई को पूरी तरह से निंदनीय बताया। उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट कर लिखा, ‘कुलगाम में मारे गए दो युवकों की महिला रिश्तेदारों को लात मारने वाले पुलिस अधिकारी की तस्वीरें बेहद घृणित हैं। यह पूरी घटना उन लोगों के मन में घृणा की भावना को दर्शाती है, जिन्हें आम लोगों की रक्षा करनी चाहिए। और यह कोई दुर्लभ घटना नहीं है। यह लगभग रोज की घटना है। बस यह फिल्मांकन से बच जाती है।’
नेशनल कॉन्फ्रेंस के नेता और सांसद आगा रूहुल्लाह मेहदी ने कहा कि कुलगाम में रियाज और शौकत की दुखद मौतों ने उनके परिवार को असहनीय दुख में डाल दिया है, फिर भी करुणा के बजाय, उनके साथ क्रूरता की गई। न्याय के लिए प्रदर्शन कर रही महिलाओं को लात मारते हुए एक पुलिस अधिकारी के दृश्य अपमानजनक और अमानवीय हैं। सोमवार को जम्मू-कश्मीर विधानसभा में सियासी दलों के विधायकों ने यह मुद्दा उठाया।
जम्मू-कश्मीर पुलिस ने मामले की जांच शुरू की
पुलिस ने कहा कि उन्होंने जांच शुरू कर दी है और कहा कि यह 10 दिनों में पूरी हो जाएगी। जम्मू-कश्मीर पुलिस ने सोमवार को कहा, ‘कुलगाम में जनता के साथ एक पुलिस अधिकारी के आचरण के बारे में सोशल मीडिया पर एक वीडियो सामने आया है। हमने कल की घटना और अधिकारी के आचरण के बारे में आरोपों का संज्ञान लिया है। डीआईजी एसकेआर जांच करेंगे और 10 दिनों के अंदर रिपोर्ट देंगे।’