शीना बोरा हत्‍याकांड में गिरफ्तार हुए मीडिया मुगल पीटर मुखर्जी के बारे में एक अंग्रेजी की रिपोर्ट में हैरान करने वाला खुलासा किया गया है। इसके मुताबिक, मीडिया मुगल के नाम से मशहूर पीटर मुखर्जी को पूछताछ के दौरान खार पुलिस ने थप्‍पड़ मार दिया था। यह घटना उस वक्‍त हुई, जब शीना बोरा हत्‍याकांड की जांच पुलिस कर रही थी।

रिपोर्ट के मुताबिक इंद्राणी मुखर्जी और उनके पूर्व पति संजीव खन्‍ना की गिरफ्तारी के कुछ दिन बाद पीटर मुखर्जी को पुलिस ने पूछताछ के लिए बुलाया था। दो दिन तक चली पूछताछ के दौरान पीटर ने सवालों के जवाब नहीं दिए थे। इसी बात से एक पुलिस अफसर झल्‍ला गया और उसने पीटर मुखर्जी को चांटा रसीद कर दिया। बताया जा रहा है कि मुंबई के पूर्व पुलिस कमिश्‍नर ने इसी थप्‍पड़कांड के बाद एक प्रेस कॉन्‍फ्रेंस भी की थी।

उस समय राकेश पर यह कहकर सवाल उठाए जा रहे थे कि वह पुलिस कमिश्‍नर होकर खुद क्‍यों पीटर मुखर्जी से पूछताछ कर रहे हैं। राकेश मारिया ने पीटर मुखर्जी लगातार कई दिन तक पूछताछ की थी। बहरहाल, इस बात से एक बार साबित हो गया है कि शीना बोरा हत्‍याकांड की जांच करते हुए मुंबई पुलिस काफी परेशान थी और इस हाई-प्रोफाइल मामले को हेंडल नहीं कर पा रही थी।

गुरुवार को गिरफ्तार किए गए पीटर मुखर्जी

सीबीआई ने पीटर मुखर्जी को बीते गुरुवार को ही गिरफ्तार किया है। इससे पहले शक उन पर नहीं गई थी, लेकिन सीबीआई को कुछ इंद्राणी के साथ उनके कुछ फोन कॉल्‍स मिले हैं, जो हत्‍या के पहले और बाद किए गए। ऐसे में उन पर भी शक गहरा गया है।

Read Also:

शीना बोरा हत्या: जांच के दायरे में रायगढ़ पुलिस, सरकार ने मांगी रिपोर्ट

हत्‍या से एक साल पहले सौतेली बहन ने शीना को दी थी वार्निंग, मां कुछ बुरा करने वाली है