Honeymoon Murder Case: मेघालय हनीमून मर्डर केस में सोमवार सुबह एक नाटकीय मोड़ आया जब राजा रघुवंशी की हत्या में उसी की पत्नी सोनम का नाम बताया गया। गाजीपुर से पुलिस ने उसे गिरफ्तार किया और उसके बाद कई बड़े खुलासे होते गए। बताया जा रहा है कि सोनम का एक अफेयर चल रहा था और उसने अपने प्रेमी के साथ मिलकर राजा की हत्या की प्लानिंग की। सोनम या फिर उसका परिवार इन सभी आरोपी को अभी बेबुनियाद बता रहा है।
सोनम का वायरल वीडियो
इस समय सोनम रघुवंशी एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो चुका है। असल में सोनम को शिलांग और गाजीपुर की पुलिस मेडिकल के लिए लेकर गई थी, लेकिन जिस तरीके से पुलिस ने उसे खींचा, सभी का ध्यान उस तरफ गया। वीडियो में यह भी दिख रहा है कि सोनम ने अपने हाथ जोड़े हुए हैं, उसका चेहरा भी ढका हुआ है।
सोनम रघुवंशी की मिली 72 घंटे की ट्रांजिट रिमांड
परिवारों में आरोप-प्रत्यारोप शुरू
अभी के लिए सोनम रघुवंशी को 72 घंटे की ट्रांजिट रिमांड पर भेज दिया गया है। अब सोनम को शिलांग लेकर जाया जाएगा और वहां पर पुलिस उससे आगे की पूछताछ करेगी। पूरी संभावना है कि हादसे की रेकी करने के लिए उसे घटनास्थल पर भी लेकर जाया जाए। इस पूरे मामले में अब राजा और सोनम के परिवार वाले भी सक्रिय हो चुके हैं। एक तरफ राजा की मां दावा कर रही हैं कि सोनम घर में भी किसी के साथ रहना पसंद नहीं करती थी तो वहीं दूसरी तरफ सोनम के पिता सभी आरोपों को गलत बता रहे हैं। एक तरफ राजा के भाई सोनम के खिलाफ एक्शन की मांग कर रहे हैं तो वहीं सोनम के भाई उसे निर्दोष बता रहे हैं।
पुलिस कैसे सोनम तक पहुंची?
वैसे इस मामले में इतना जरूर है कि पुलिस को एक गाइड ने ही सही मायनों में ‘गाइड’ किया है। इस गाइड का नाम अल्बर्ट पीड़ी है, वो मेघालय का ही एक लोकल है। उसी ने आखिरी बार दोनों राजा और सोनम को देखा था। असल में पुलिस जब पूछताछ कर रही थी तो अल्बर्ट से भी सवाल-जवाब किए गए। उस समय अल्बर्ट ने सबसे पहले खुलासा किया था कि सोनम और राजा के साथ तीन और लोग भी थे। उसी ने यह भी बताया कि वो मेघालय के नहीं लगते थे, उनकी भाषा भी लोकल नहीं थी। अह अल्बर्ट खुद क्योंकि हिंदी या दूसरी अन्य भाषा नहीं समझता, ऐसे में वो उन लोगों की बातचीत के बारे में तो पुलिस को कुछ नहीं बता सका, लेकिन उसी की वजह से पुलिस को पता जरूर चला कि तीन और लोग थे।
ये भी पढ़ें- शादी, हनीमून और फिर हत्या